Home जानिए इस एक्ट्रेस के मरने के बाद कफन तक नहीं हुआ नसीब, लावारिस...

इस एक्ट्रेस के मरने के बाद कफन तक नहीं हुआ नसीब, लावारिस लाश को ठेले से पहुंचाया था शमशान…

81
0

बॉलीवुड जगत की बात करे तो यहां की चकाचौंध की दुनिया में सफलता पाना बहुत नुस्किल है और सफलता के बाद उसे बनाए रखना काफी बड़ी बात है, पहले की बात करे तो बहुत से ऐसे सितारे थे, जिनके चाहने वालों की संख्या हजारो मे नहीं लाखों मे थी, लोग इनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इन सितारो को पहचाने वाला कोई नहीं था।

गुमनामी के अंधरे मे डूबे इन सितारो की मौत भी गुमनामी मे ही हो गई, जिसकी वजह से मरने के बाद भी इन सितारों को कफ़न तक नही मिल पाया। आज हम बात कर रहे है फिल्म ‘हमराज’ की एक्ट्रेस विमी की जो रातोंरात स्टार बनी और बहुत से फ़िल्मों में काम किया।

लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हे फिल्मों मे काम मिलना बंद हो गया। काम ना मिलने की वजह से विम्मी की आर्थिक हालत बद से बदतर हो गई थी। कहा तो ये भी जाता है कि विम्मी ने खुद को वेश्यावृति के हवाले कर दिया था, और इससे उनका बचा करियर भी बर्बाद हो गया।

आखिरी दिनों में उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि उनकी शव यात्रा निकाली जाए, और उनकी लाश को एक ठेले पर डालकर ले जाना पड़ा था। उनकी अंतिम यात्रा में बस चार-पांच लोग ही थे।