Home जानिए अगर इस हालत में किन्नर को कोई देख ले, तो हो जाती...

अगर इस हालत में किन्नर को कोई देख ले, तो हो जाती हैं हर मुराद पूरी…

180
0

कई ऐसी रचना की हैं जिसके पीछे का उद्देश्य क्या हैं कोई नहीं जानते है कहते हैं भगवान ने इंसान की रचना की हैं उसने ही पुरुष को बनाया हैं उसने ही स्त्री को और यहाँ तक संसार के सभी जीवों का निर्माण भी किया हैं कुदरत के बनाए सभी चीजों से जिसकी बात करने हम जा रहे हैं वह हैं किन्नर, किन्नर एक ऐसा शब्द हैं जो अगर किसी के नाम के साथ जुड़ जाए तो उसकी जिदंगी नर्क बन जाती हैं।

ऐसा हम इसलिए बोल रहें हैं क्योंकि हमारे समाज के लोग उन्हें वो इज्ज़त वो सम्मान नहीं देते हैं जो उन्हें एक इंसान होने का मिलना चाहिए हमारे समाज के कुछ लोग किन्नरों को ऐसे देखते हैं जैसे की वो कोई अजूबा हो हमें इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए उन्हें भी उसी विधाता ने बनाए हैं जिसने हमें बनाए हैं आज हम किन्नरों के बारें में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसके बारें में सुनकर आपको बहुत हैरानी होगी हम बता दे की किन्नरों के ऐसे बहुत से रहस्य हैं जिनके बारें में कोई नहीं जानते हैं ये किन्नर कैसे रहते हैं और वह सभी अपने जीवन में क्या-क्या करते हैं ये सब एक रहस्य ही हैं।

इतिहास के अनुसार रामायण काल में भगवान राम वनवास को जाते हैं तो वह सबसे विदाई लेते हैं और कहते है की सभी नर और नारी अपने घर चले जाए और कोई भी इनके पीछे ना आए कहते हैं प्रभु राम उस समय किन्नर का उल्लेख करना भूल गए और इसी तरह वहाँ एक किन्नर श्री राम भगवान का इंतजार करता रहा जिसके बाद जब भगवान राम अपना वनवास खत्म करके बाद में आते हैं तो वहाँ मौजूद किन्नरों से पुछते हैं की तुम सभी अपने घर क्यों नहीं गए उनका जवाब देते हुए किन्नरों ने कहाँ आपने हम से जाने के लिए कहाँ ही नहीं उन्होंने भगवान राम से कहाँ सभी नर और नारी अपने घर चले जाए।

लेकिन हम तो नाहीं नर हैं ना नारी किन्नरों के इस भक्ति भाव को देखने के बाद भगवान राम ने उन्हें वरदान दिया की तुम्हें जिसे भी सच्चे मन से आर्शीवाद देगो वह इंसान अपने जीवन में सफल हो जाएगा और उसके पास कभी किसी चीजं की कमी नहीं रहेगी और जिसे तुम शार्प दोगे वह कभी खुश नहीं रहेगा ऐसा माना जाता हैं की उसके अलावा भी उन्हें कई ऐसे वरदान मिले थे माना जाता हैं कि अगर किसी किन्नर को दफनाते हुए या जलाते हुए अगर कोई देख ले तो वह बहुत जल्द धनवान बन जाता हैं।