Home अंतराष्ट्रीय एक शख्स को किराए पर मकान सस्ते में मिल गया, अंदर जाते...

एक शख्स को किराए पर मकान सस्ते में मिल गया, अंदर जाते ही दिखा कुछ ऐसा की उड़ गए होश…

56
0

पुराने घर को लेकर आपने भी कई किस्से और कहानियां सुनी होगी. इन कहानियां को जहां बहुत लोग सच्च मानते हैं तो वहीं कुछ लोग के लिए ये बन जाता हैं सिर्फ एक झूठ. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आप लोगों को बताने जा रहेंं हैं जो डेनियल कार्ले नाम के एक शख्स के साथ घटी हैं. जो आयरलैंड के रहने वाले है. लेकिन ये हाल ही में इंग्लैंड चला गया.

सस्ते में मिल गया किराया का मकान

नए शहर में आते ही रहने के लिए एक घर की आवश्यकता थी. सबसे खास बात तो यह थी की इंग्लैंड में एक काफी सस्ता अपार्टमेंट मिला. डेनियल अपने नए घर को एक्सप्लोर करने लगे. जब डेनियल अपने घर को एक्सप्लोर कर रहे थे तो उन्हें वहां कई अजीब तरह की चीजें दिखीं, जो आमतौर पर किराए के मकानों में आज नहीं होती.

डेनियल की नजर पड़ी इस चीज पर

इसी दौरान डेनियल की नजर प्लोर पर पड़ी जहां एक दरवाजा दिखा. जैसे ही दरवाजा खुला तो सामने अंडरफ्लोर स्टोरज दिखा. अंडरफ्लोर खोलने के बाद डेनियल को यहां कुछ ऑयल पेंट के कैन दिखे. इसके नीचे तो सीढियां भी हैं और यह तो कालकोठरी नजर आई. डेनियल सीढिय़ों का सहारा लेते हुए नीचे जाने लगे. दरअसल, यह बंकर था। उन्होंने अपने एक दोस्त को भी बुला लिया. दोनों फिर इसकी तफ्तीश करने लगे. इस बंकर के नीचे में कमरे बने हुए हैं और तो और वॉशरूम भी बना हुआ है. अंदर जाने के बाद पता चला कि अंदर ग्रेफिटी कला भी देखने को मिली. इसका मतलब यह है कि यहां लोग पहले भी आ चुके हैं. इतना ही नहीं, इसके नीचे एक बेडरूम भी बना था.