Home जानिए ऐसे 4 अंडे शायद ही आपने पहले देखें हो, नंबर 1 जीव...

ऐसे 4 अंडे शायद ही आपने पहले देखें हो, नंबर 1 जीव पूरी जिंदगी में एक बार अंडे देता है…

59
0

आज हम आपको 4 ऐसे अंडों के बारे में बताने वाले हैं जो शायद आपने पहले नहीं देखेंगे और अंडे अलग-अलग कलरफुल के होते हैं।

4- Tinamou

जब किसी इंसान को देखता है तो तुरंत भाग जाता है यह जंगल में छुप जाता है यही कारण है कि इसकी एग्जिबीशंस के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं इस प्रजाति के 46 अलग-अलग प्रजातियां पाई गई हैं इस प्रजाति के अंडे दुनिया में बाकी सभी पक्षियों के अंडों से अलग दिखाई देते हैं यह दिखने में इतने ब्राइट और कलरफुल होते हैं इस पक्षी के अंडे ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और रेड कलर के होते है।

3- Gymnophiona

यह अजीब किसी केंचुआ या सांप के बच्चे की तरह दिखाई देता है लेकिन इस जीव की कुल 10 प्रजातियों में कुछ की साइज 5 फीट तक लंबी पाई गई है यह जीव दिखने में बहुत सिंपल सा दिखाई देता है जूम करके देखा जाता है तो यह बहुत ही खतरनाक दिखाई देता है कुछ प्रजातियां बच्चे देती है और कुछ प्रजातियां अंडे देती है इनकी खास बात यह है यह इतनी ट्रांसपेरेंट होते हैं कि अंडे के अंदर जिम्नोफियोना के बच्चों को हिलते हुए भी देखा जा सकता है।

2- Giant Water Bugs

कॉकरोच जैसा दिखने वाला यह दुनिया के ऑलमोस्ट हर इलाके में पाए जाते हैं इस जीव की सबसे विचित्र बात यह है कि फीमेल बर्ड्स अपने अंडों को मेल के पीठ पर अंडे देती है और इनके अंडों के हिफाजत मेल के द्वारा ही की जाती है यह अंडर 10 से 15 दिनों तक मेल के पीठ से चिपके रहते हैं और जब बच्चे बड़े होकर बाहर निकलते हैं तो मेलबर्ग की पीठ क्लीन हो जाती है इनका साइज 15 सेंटीमीटर तक होता है।

1- ऑक्टोपस

दोस्तों ऑक्टोपस अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ एक बार ही अंडे देते हैं अंडे देने से पहले ऑक्टोपस समुंदर में किसी चट्टान के भीतर सुरक्षित जगह तलाश करती है और फिर उस जगह पर एक बार में 1 से 2 लाख तक अंडे देती है अंडे देने के बाद ऑक्टोपस इन चट्टानों की दीवारों से लटका देते हैं इस वक्त अंडे देखने में बिल्कुल अंगूर के गुच्छे के समान दिखाई देते हैं अंडे देने के बाद फीमेल ऑक्टोपस हर वक्त अंडों के पास बिना खाए पिए ही रहती है और हिफाजत करती है और जब तक बच्चे बड़े होते हैं तब तक खाने पीने की वजह से हिफाजत करते हुए मर जाती है इसलिए ऑक्टोपस अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ एक बार ही अंडे दे पाती है।