Home मनोरंजन अक्षय कुमार ने रचा इतिहास, बना डाला वो रिकॉर्ड जिसके आसपास तक...

अक्षय कुमार ने रचा इतिहास, बना डाला वो रिकॉर्ड जिसके आसपास तक नहीं पहुंच सके सलमान-रणवीर…

98
0

2019 में अक्षय ने ‘फिलहाल’ के साथ म्यूज़िक वीडियोज़ की दुनिया में भी डेब्यू किया। अक्षय को उम्मीद तो थी कि ‘फिलहाल’ हिट हो जाएगा पर इतना ज़्यादा चल जाएगा ये उन्होनें सपने में भी नहीं सोचा था।

चलिए अब फिल्मों की बात कर लेते हैं। 2019 में अक्षय की 4 फिल्में रिलीज़ हुईं- केसरी, मिशन मंगल, हॉउसफुल 4 और गुड न्यूज़। अक्षय की सभी फिल्मों को क्रिटिक्स एवं जनता का प्यार मिला। इन 4 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल की कमाई की। आप आंकड़े टेबल में देख सकते हैं। गुड न्यूज़ की कमाई अभी भी चल रही है इसीलिए हमने फिल्म के नाम के आगे स्टार डाल दिया है।

इसी के साथ अक्षय बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता बन गए हैं जिनकी फिल्मों ने एक ही साल में कुल 700 करोड़ रूपए से ज़्यादा बटोरे हैं। 2015 में सलमान की बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (210.16 करोड़) ने उन्हें कुल 530.50 करोड़ के आंकड़े का मालिक बनाकर एक साल में 500 करोड़ क्लब में पहुंचा दिया था।

फिर रणवीर ने 2018 में पद्मावत (302.15 करोड़) और सिंबा (240.31 करोड़) के ज़रिए 542.46 करोड़ अपने नाम किए। शाहरुख़-आमिर की बात ना ही करें तो बेहतर है क्योंकि यह दोनों एक साल में एक से ज़्यादा फिल्म करना पसंद नहीं करते।

अक्षय ने तो बॉलीवुड का स्टैण्डर्ड ही कहीं और पहुंचा दिया है और 700 करोड़ क्लब में एंट्री करके वो कीर्तिमान स्थापित कर दिया है जिसके आसपास तक कोई और पहुँच ही नहीं पाया। 2020 में भी अक्षय की बहुत सी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं।

और तो और अक्षय ईद 2020 पर सलमान से टकराने भी वाले हैं।