Home जानिए इन 2 राशियों पे है शनि की नज़र…

इन 2 राशियों पे है शनि की नज़र…

57
0

शनि देव की नज़र और उनकी कृपा दोनों अत्यंत शक्तिशाली है। वहीँ दूसरी ओर उनका क्रोध भी उतना ही घातक। पर अच्छी खबर यह है की साल 2020 के पहले महीने में शनि देव की कृपा दृष्टि अत्यंत प्रचंड है और उसका लाभ सम्पूर्णतः २ राशियों के भाग्य खोलेगा। इन दो राशियों को अगले शनिवार तक कोई खुशखबरी मिलेगी जिससे नए अवसर खुलेंगे। ऐसी उम्मीद है की २०१९-२०२० वित्तीय वर्ष के ख़त्म होते होते कुछ बड़ा इनके हाथ आएगा।

निवेश करना एक अच्छा विचार रहेगा और आपकी कोशिश रहे की किसी सुरक्षित काम में ही निवेश करें। शनि देव आपके रास्ते की बाधाओं को भस्म करेंगे और आपके कई दिनों से रुके हुए काम भी चल पड़ेंगे। अपने मित्रों एवं परिजनों से नज़दीकी बनाये रखें, वे आपके काम में आपका साथ देंगे। शनि देव की कृपा दृष्टि आपके पूरे परिवार की सुख और समृद्धि की ओर ले जाने को बिलकुल तैयार है। बस ध्यान रहे की मौका हाथ आये तो उसे जाने ना दें।

वे २ राशियाँ जिनकी किस्मत अगले शनिवार तक बदल जाएगी और अरबों की कमाई के आसार हैं, वे हैं – वृषभ एवं कुम्भ।