Home अंतराष्ट्रीय पाकिस्तान ने भारत को दी अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची, जानिए क्यों...

पाकिस्तान ने भारत को दी अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची, जानिए क्यों ?

54
0

भारत और पाकिस्तान ने बुधवार को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत एक दूसरे के साथ अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की एक सूची साझा की. यह परंपरा 29 सालों से चली आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा यह सूची 31 दिसंबर 1988 को पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के खिलाफ प्रतिबंधों पर समझौते के अनुच्छेद -2 के अनुसार एक भारतीय उच्चायोग के अधिकारी को सौंपी गई थी.

कहा गया है “पाकिस्तान में परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची आधिकारिक तौर पर आज 10:30 बजे (पीएसटी) विदेश मंत्रालय में भारतीय उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को सौंप दी गई.”

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारतीय परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची पाकिस्तान उच्चायोग के एक प्रतिनिधि को 11:00 बजे (IST) सौंपी. समझौते में यह प्रावधान है कि दोनों देश हर साल 1 जनवरी को एक दूसरे को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की जानकारी देंगे. यह 1 जनवरी, 1992 से लगातार किया जा रहा है. यह लगातार 29वां साल है.