Home समाचार पाक के छितड़े-छितड़े कर देगा भारत, छोटी से गलती पर भी बरसेंगे...

पाक के छितड़े-छितड़े कर देगा भारत, छोटी से गलती पर भी बरसेंगे परमाणु बम्ब, भारत ने खरीदी 24 पनडुब्बियां ?

59
0

भारत ने अब अपनी सैन्य शक्ति को बहुत ज्यादा बढ़ा लिया है और पाकिस्तान के साथ इस समय एलओसी पर जमकर गोलीबारी हो रही है तो जाने अब क्या होने वाला है ?

पाकिस्तान की बात करें तो वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आता हैं और वह लगातार एलओसी पर गोलीबारी कर रहा हैं, इस हमले में लगातार कई लोग मारे जा रहे हैं, भारत का एक सैनिक शहीद हुआ तो वहीं पाकिस्तान के 10 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं जबकि कई चौकियां तबाह कर दी गई है।

भारत अपनी मारक क्षमता बढ़ाने के लिए 24 नई पनडुब्बियों को भी शामिल करने के बारे में सोच रहा है इनमें से 18 पारंपरिक रहेगी तो 6 परमाणु पनडुब्बी रहेगी, खबरों के मुताबिक सामने आया कि अगर भारत से पाकिस्तान ने गलती से भी उकसा दिया और भारत के साथ युद्ध करने का ऐलान किया तो उन पर परमाणु बम गिराये जाएंगे जिससे पाकिस्तानी धरती का नामोनिशान तक मिट जाएगा एक रसियन पनडुब्बी तो लीज पर भी उपलब्ध कराई गई है।

इस समय की बात करें भारत नौसेना रूस की किलो वर्ग, जर्मन मूल की एचडीडब्ल्यू वर्ग और पारंपरिक डोमेन में नवीनतम फ्रेंच स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों का इस्तेमाल कर रहा है जबकि रूस से एक आईएनएस चक्र लीज पर लिया गया हैं।

नौसेना प्रोजेक्ट 75 पर काम कर रही है इनमें मौजूद 13 पारंपरिक पनडुब्बियों की आयु सीमा 13 से 31 साल तक रहेगी जबकि 6 नयी पनडुब्बियों का निर्माण भी करवाया जा रहा हैं, अब आप बताये की पाक के साथ भारत को क्या करना चाहिए ?