Home जानिए जियो के ग्राहक हुए गुस्सा तो अब ₹180 में 84 दिनों की...

जियो के ग्राहक हुए गुस्सा तो अब ₹180 में 84 दिनों की वैधता, यह है धमाका ऑफर तुरंत जान लें…

84
0

जून 2010 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने 4,800 करोड़ रुपये में इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड (IBSL) में 96% हिस्सेदारी खरीदी। हालांकि गैर-सूचीबद्ध IBSL, 4जी नीलामी में एक वर्ष पहले भारत के सभी 22 जोनों में ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम जीतने वाली केवल एकमात्र फर्म थी। बाद में इसने आरआईएल की दूरसंचार सहायक कंपनी के रूप में काम किया। जनवरी 2013 में इन्फोटेल ब्रॉडबैंड सर्विसेज लिमिटेड को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के रूप में नाम दिया गया।
रिलायंस जियो कंपनी का आगमन 2016 में टेलीकॉम मार्केट में हुआ था, मतलब साफ है कि जियो को टेलीकॉम मार्केट में आए हुए लगभग 3 साल का समय हो चुका है. जब जियो कंपनी ने टेलीकॉम मार्केट में कदम रखा था तो उस समय मार्केट में 4G इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध नहीं थी. लोगों को स्लो इंटरनेट से संबंधित भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जियो ने लोगों की स्लो इंटरनेट से संबंधित परेशानी को दूर कर, लोगों तक सस्ती कीमतों में डाटा पहुंचाया.
उस समय डाटा की कीमतें आसमान छू रही थीं. 1GB डाटा के लिए हर महीने ₹300 से ₹400 खर्च करना पड़ता था. यही नहीं उस समय कॉलिंग के लिए अलग से, रोमिंग के लिए अलग से तथा डाटा पैक का रिचार्ज अलग से करवाना पड़ता था. जिससे लोगों की जेबों पर भारी बोझ पड़ता था, लेकिन जियो के आने से यह सब कुछ खत्म हो गया है. जियो कंपनी ने सबसे पहले एक ही प्लान में सभी तरह के बेनिफिट उपलब्ध करवाएं, जिसके चलते बहुत कम समय में जियो के साथ भारी संख्या में ग्राहक जुड़ गए.
₹180 में 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी, जान लीजिए
पिछले कुछ समय से जियो के ग्राहक जियो से काफी गुस्से में लेकिन जियो कंपनी ने ग्राहकों के गुस्से को दूर करते हुए यह शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है. जियो के ऑफर में ₹180 में 84 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त कर सकते हैं. स्पष्ट कर दें कि जियो कंपनी द्वारा यह नया ऑफर, जियो की पार्टनर वॉलेट कंपनी गूगल पे के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. इस ऑफर के तहत अगर जियो ग्राहक गूगल पे पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा ₹149 का रिचार्ज करवाते हैं तो ₹149 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग
कैशबैक मिलने की वजह से ₹329 वाला रिचार्ज, जियो ग्राहकों को मात्र ₹180 में मिल सकता है. आपको बता दें कि जियो कंपनी द्वारा ₹329 वाले रिचार्ज में 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल जाती है. जियो कंपनी द्वारा यह खास ऑफर ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में उतारा है, जो ग्राहक वॉइस कॉलिंग का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तथा डाटा का इस्तेमाल कम करते हैं. जियो के इस ऑफर में 84 दिनों के लिए जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, अन्य नंबरों पर वॉइस कॉलिंग के लिए 3000 मिनट बिल्कुल फ्री मिल जाते हैं.
अनलिमिटेड इंटरनेट
जियो कंपनी के इस ऑफर में 84 दिनों के लिए 6GB हाई स्पीड डाटा मिल जाता है. खुशी की बात यह है कि हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं. मजे की बात यह है कि आप इस ऑफर पर कैशबैक भी दिया जा रहा है. मतलब अगर जियो ग्राहक गूगल पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा ₹329 का रिचार्ज करवाते हैं तो ₹149 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. खुशी की बात यह है कि कैशबैक मिलने की वजह से ₹329 वाले रिचार्ज ऑफर को मात्र ₹180 में प्राप्त किया जा सकता है