Home जानिए रॉयल एनफील्ड ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, सफर में खराब हुई बाइक...

रॉयल एनफील्ड ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, सफर में खराब हुई बाइक तो कंपनी देगी मदद…

27
0

देश की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने ग्राहकों के लिए चार साल का एक स्पेशल वारंटी प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है इसके तहत अगर रॉयल एनफील्ड के किसी भी ग्राहक की बाइक सफर के दौरान खराब होती है तो उसकी मदद कंपनी करेगी। इस वारंटी पैक को लेने पर ग्राहक पूरे 4 साल तक की फ़ायदा ले सकते हैं। इस पैकेज में आपको और भी कई सुविधाओं का फायदा मिलेगा।

इस प्लान के तहत Royal Enfield ने राइड श्योर के साथ पार्टनरशिप की है। इसके बेसिक पैकेज में 4 साल की वारंटी मिलेगी । इसके बेसिक प्लस पैकेज में दूसरे, तीसरे और चौथे साल में रोड साइड एसिस्ट सुविधा को भी शामिल किया गया है। कंपनी जिन पर वारंटी दे रही है इनमें फ्यूल टैंक, इंजन सिलिंडर हेड, इंजन ब्लॉक असेंबली, पुशरॉड किट, पिस्टन, कनेक्टिंग रॉड असेंबली, क्रैंक केश, मैग्नेटो कवर, कॉर्बोरेटर, सभी सेंसर, फ्यूल पंप, आयल कूलर, आयल पंप, फ्यूल पंप, कैम प्लेट, थ्रोटल बॉडी, ट्रांसमिशन, सब फ्रेम, क्लच, हाइड्रोलिक टैपे, पिछला शॉकर, इंजन बेयरिंग, इंजन फ्लैशन यूनिट, ECU, फ्यूल इंजेक्टर, अगला और पिछला ब्रेक कैलिपर, वॉल्व और हेडलैंप केसिंग के नाम शामिल हैं।