Home समाचार इंटरनेट बैन का नहीं पड़ा कोई असर, प्रदर्शनकारियों ने निकाला चैटिंग करने...

इंटरनेट बैन का नहीं पड़ा कोई असर, प्रदर्शनकारियों ने निकाला चैटिंग करने का ये अनोखा तरीका…

33
0

सरकार द्वारा किए गए इंटरनेट बैन का कोई असर नहीं पड़ रहा है क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने ऑफलाइन चैट करने का नया तरीका खोज निकाला है जो बेहद कारगर साबित हो रहा है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच देश में कई जगहों पर इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है। लेकिन प्रदर्शनकारियों ब्रिजफाइ, फायर-चैट जैसे ऑफलाइन मैसेजिंग एप्स का यूज करते हुए धड़ल्ले से चैटिंग कर रहे हैं।

फायर चैट तथा ब्रिजफाइ एप से कम दूरी के ब्लूटुथ कनेक्शन के साहरे मैसेजेज का आदान-प्रदान किया जा सकता है और प्रदर्शनकारी इसी तकनीक का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। अमेरिकी ऐप इंटेलिजेंस फर्म ऐपोटॉपिया के मुताबिक 12 दिसंबर से जब असम और मेघालय में इंटरनेट पर रोक लगी तो ब्रिजफाइ एप डाउनलोड और उसके इसेतमाल में औसतन 80 गुना इजाफा हो गया। इन दोनों राज्यों के अलावा अन्य राज्यों में भी इंटरनेट पर बैन लगा तो वहां भी ऐसे एप्स को डाउनलोड करने की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

बताया गया है कि 13 दिसंबर के बाद ब्रिजफाइ एप के डाउनलोड में 100 गुना वृद्धि हुई और यह आंकड़ा प्रति दिन 2,609 डाउनलोड पर पहुंच गया है। इसकेस एक्टिव यूजर बेस में भी करीब 65 गुना इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगी तो यह एप का डाउनलोड और इस्तेमाल 30 गुना बढ़ गया। बताया गया है कि प्रदर्शन बढ़ने के साथ-साथ इसमें वृद्धि देखी जा रही है।