Home जानिए दूध नहीं बस शक्कर डालकर पी ली ऐसी चाय तो हर बीमारी...

दूध नहीं बस शक्कर डालकर पी ली ऐसी चाय तो हर बीमारी भागेगी दूर, इस चाय के हैं फायदे ही फायदे…

25
0

चाय के दीवानों के लिए मौसम और महीना कोई मायने नहीं रखता। कुछ लोग 12 महीने चाय पीते हैं और जमकर पीते हैं। कुछ गर्मी में चाय पीना पसंद नहीं करते और बारिश और ठंड में तो लाइफ का हिस्सा बना लेते हैं। बहरहाल, सर्दियां आ गई है और आप भी यदि चाय पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए हम बताने जा रहे हैं बिना दूध वाली चाय के वो फायदे जिसे जानकार आप आज से ही इस चाय को पीना शुरू कर देंगे।

ब्लैक टी के कई फायदे हैं। सबसे पहले यदि ठंड में आप बिना दूध वाली ब्लैक टी पीते हैं तो यह शरीर में गर्माहट बढ़ाएगी। सर्दी लगने की समस्या से भी ब्लैक टी आपको बचाएगी। गैस या एसीडीटी की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसमें भी यह फायदेमंद है।

हार्ट के लिए ब्लैक टी के गजब के फायदे हैं। यदि आप रोजाना ब्लैक टी पीते हैं तो इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक होता है। जबकि ब्लैक टी से हृदय की धमनियों को भी फायदा पहुंचता है।

दिमाग के लिए भी ब्लैक टी बहुत फायदेमंद है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है और रिफ्रेश भी करती है। याददाश्त बढ़ाने में भी ब्लैक टी फायदेमंद है। इसके अलावा ब्लैक टी तनाव भी कम करती है।

काली चाय से कैंसर का खतरा भी कम होता है। यह आप प्रोस्टेट, ओवेरियन और फेफड़ों के कैंसर की संभावना को कम करती है। एक रिसर्च के मुताबिक काली चाय शरीर में कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में सहायक है। काली चाय ब्रेस्ट कैंसर की संभावना भी कम करती है।

काली चाय में दूध वाली चाय की तुलना में टेनिन ज्यादा होता है इसलिए यह पाचन क्रिया को बेहतर बनाती है। यदि किसी को दस्त या अतिसार की समस्या है तो यह फायदेमंद है।

काली चाय कोलेस्ट्रॉल और मोटापा कम करती है। इसके अलावा यह त्वचा को भी चमकाती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होता है तो शरीर शोधन का कार्य भी करता है।