Home समाचार बिपिन रावत के बाद ये होंगे भारतीय आर्मी के नए चीफ़…

बिपिन रावत के बाद ये होंगे भारतीय आर्मी के नए चीफ़…

20
0

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने नए सेनाध्यक्ष बनेंगे. वो फिलहाल आर्मी के वाइस चीफ़ के तौर पर काम कर रहे हैं. वो बिपिन रावत की जगह लेंगे. वर्तमान सेनाध्यक्ष बिपिन रावत 31 दिसंबर, 2019 को रिटायर हो रहे हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल नरावने का 37 वर्षों का सर्विस रिकॉर्ड है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. लेफ्टिनेंट जनरल नरावने वाइस आर्मी चीफ़ बनने से पहले इंडियन आर्मी के ईस्टर्न कमांड को हेड कर रहे थे. इंडियन आर्मी का ईस्टर्न कमांड 4,000 किलोमीटर लंबे भारत-चीन बॉर्डर की निगरानी करता है.

इसके अलावा, वो जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफ़ल्स और ईस्टर्न फ़्रंट की इन्फैन्ट्री ब्रिगेड की कमान संभाल चुके हैं. वो श्रीलंका गई भारत की पीस कीपिंग फ़ोर्स का भी हिस्सा थे. लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरावने नेशनल डिफ़ेंस एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमी से प्रशिक्षित हैं.