Home अंतराष्ट्रीय पूरी दुनिया में सबसे सुंदर है इस बच्ची की हैंडराइटिंग, जो कंप्यूटर...

पूरी दुनिया में सबसे सुंदर है इस बच्ची की हैंडराइटिंग, जो कंप्यूटर को भी देती है मात…

67
0

नेपाल की रहने वाली प्रकृति मल्ला ने इस लड़की की लिखाई देख कर लगता है की जैसे इस बच्ची ने अपने हाथों से न लिखकर किस कंप्यूटर से लिखकर उसका प्रिंट आउट निकाला हो। नेपाल की यह लड़की प्रकृति अभी आठवी क्लास की स्टूडेंट है, वह नेपाल के सैनिक आवसीय महाविद्यालय में पढ़ती है उनकी हैण्ड राइटिंग देखकर बड़ो-बड़ो के होश उड़ जाते हैं।

अच्छे हैंडराइटिंग के लिए नेपाल सरकार ने प्रकृति को कही सारे अवार्ड भी दिए हैं, इतने खुबसूरत राइटिंग के बदौलत नेपाल की सरकार और सेना के द्वारा पुरुष्कृत भी किया जा चूका। आज प्रकृति इस मुकाम पर आ पहुंची है की उसकी हैण्ड राइटिंग पूरी दुनिया देखकर तारीफ कर रही है आप भी इस तस्वीर में देख सकते है कि इस बच्ची की हैण्ड राइटिंग कितनी खूबसूरत हैं।

अच्छे हैंडराइटिंग के फायदे:

अगर आपकी हैण्ड राइटिंग अच्छी हो तो आपका इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा पड़ता हैं. बल्कि टीचर्स भी यही कहते है की अच्छी हैण्ड राइटिंग वाले बच्चों को एग्जाम में अच्छे मार्क्स भी मिलते है। कहा जाता है कि इंसान की हैण्ड राइटिंग उसके करैक्टर का प्रमाण-पत्र होती हैं।