Home जानिए भारतीय पासपोर्ट में मोदी सरकार ने कर दिए हैं ये बड़े बदलाव,...

भारतीय पासपोर्ट में मोदी सरकार ने कर दिए हैं ये बड़े बदलाव, अप्लाई करने से पहले इनके बारे में जरूर जान लें…

34
0

देश में आए दिन हो रहे बदलावों के चलते मोदी सरकार ने पासपोर्ट में भी कई बदलाव किए हैं। आपको बता दें कि पासपोर्ट में नए बदलाव का कारण फर्जी पासपोर्ट से बचने के लिए किए गए हैं। जिन लोगों ने अभी हाल ही में पासपोर्ट बनवाया है या जो बनवाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, उन्हें केंद्र सरकार के इन नए नियमों के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। नकली पासपोर्ट से निपटने के लिए सिक्योरिटी फीचर्स में अब कमल के फूल का निशान पासपोर्ट पर छपा मिलेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि कमल राष्ट्रीय फूल है और भविष्य में दूसरे राष्ट्रीय चिन्ह को भी इसके लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि एक अच्छी पहल है।

आपको बता दें कि पुराने पासपोर्ट की और ज्यादा सुरक्षित पासपोर्ट से तुलना करने पर आपको पता लगेगा, कि कमल ने उसमें पासपोर्ट अधिकारी के हस्ताक्षर की जगह ले ली है। पुराने पासपोर्ट में दूसरे पेज पर पासपोर्ट अधिकारी के हस्ताक्षर और सील के लिए स्पेस दिया होता था, लेकिन नए पासपोर्ट में दूसरे पेज पर रैक्टेंगल शेप में कमल का फूल होगा।

जैसे पुराने पासपोर्ट पर पासपोर्ट होल्डर का नाम और घर का पता दिया होता था। अब नए पासपोर्ट पर इसके लिए कोई अलग कॉलम मौजूद नहीं होगा। इस पासपोर्ट में कुछ नए कोड़ इस्तेमाल किए गए हैं। यह नए कोड के साथ पासपोर्ट सबसे पहले नवंबर के महीने में कोच्चि के पासपोर्ट ऑफिस में उपलब्ध कराए गए थे।

इतना ही नहीं, नए भारतीय पासपोर्ट में एक अच्छी क्वालिटी के कागज का प्रयोग किया गया है। इसमें बेहतर प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग हुआ है। नए पासपोर्ट को प्रिंट करने की प्रक्रिया महाराष्ट्र के नासिक में की गई है। संयुक्त राष्ट्र की स्पेशलाइज एजेंसी इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गेनाइजेशन ने नए और बेहतर फीचर्स के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि थोड़े-थोड़े समय बाद पासपोर्ट से संबंधित और भी बदलाव होते ही रहेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्रालय पासपोर्ट के तहत भी कार्य कर रहा है।