Home मनोरंजन ‘साहो’ और ‘वॉर’ को भूल जाएंगे इन 7 फिल्मों के रिलीज होने...

‘साहो’ और ‘वॉर’ को भूल जाएंगे इन 7 फिल्मों के रिलीज होने के बाद, नंबर 4 रच सकती है इतिहास…

57
0

इस समय भारतीय सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लग रही है क्योंकि बीते कुछ समय से भारतीय फिल्म उद्योग एमपी फिल्म उद्योग की तरह है बेहतरीन फिल्म बनाने में कामयाब हो रही है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं वर्तमान हाल ही में कुछ बहुत ही दमदार हैं। फिल्में रिलीज हुई है चाहे बॉलीवुड की हो या साउथ की लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन आने वाली फिल्मों के बारे में जो साहो और वर जैसी बेहतरीन एक्शन से भरपूर फिल्म को पीछे छोड़ सकते हैं जिनके दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

1. केजीएफ चैप्टर 2

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री मे बन रही फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर इतनी दमदार कमाई कर लेगी, और पहले पार्ट को देखने के बाद इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म को देखने के लिए बेचैन हो चुकी है, और इस फिल्म के दूसरे भाग मे पहले भाग से भी दमदार एक्शन देखने को मिलने वाला है, जिससे इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार कमाई की उम्मीद की जा रही है।

2. ममंगम

मलयालम भाषा मे बन रही यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा मे भी एक साथ ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म मे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मम्मुट्टी लीड रोल मे नजर आने वाले है। फिल्म 12 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है, और यह फिल्म भी बोक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर सकती है।

3. एए 19

दोस्तों साल 2020 में रिलीज होने वाली यह फिल्म एक एक्शन रोमांटिक फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का जबरदस्त लुक देखने को मिल रहा है। दोस्तों इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले हैं। दर्शकों को हमेशा साउथ के सुपरस्टार की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

4. आरआरआर

दोस्तों इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार रामचरण तेजा के अलावा बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। 400 करोड़ की बजट में बन रही यह फिल्म 30 जुलाई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर फिल्म है।

5. पंजाब 2

14 अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन 2.0 जैसी धाकड़ फिल्मों का निर्देशन कर चुके एस शंकर कर रहे हैं। और इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे। यह एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है। जिसे देखने के बाद शायद आप अब तक भारतीय फिल्म उद्योग में रिलीज हुई सभी धाकड़ फिल्मों को भूल जाएंगे।

6. कृष 4

सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ के बाद उनके फैंस इनकी अगली फिल्म कब आएगी बस यही सुहाना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की आने वाली अगली फिल्म ‘कृष 4’ है। जिसे वर्ष 2020 में जारी किया जाएगा। और एक बार फिर ऋतिक रोशन सुपरहीरो के रोल में नजर आएंगे।

7. दबंग 3

इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का लोग सालों से इंतजार कर रहे हैं। और सलमान खान के फैंस तो इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में एक बार फिर सलमान खान चुलबुल पांडे नामक किरदार में नजर आएंगे।