Home खेल ये तूफानी खिलाडी IPL नीलामी में 15 करोड़ की कीमत में बिकेगा,...

ये तूफानी खिलाडी IPL नीलामी में 15 करोड़ की कीमत में बिकेगा, 40 गेंदों में ठोंके 121 रन, 13 छक्के बरसाए ?

46
0

आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होने वाली हैं इससे पहले एक बल्लेबाज ने तहलका मचाते हुए जबरदस्त बवाल मचाया हैं ?

19 दिसंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में नीलामी होगी जिसमें 73 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे, इस नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों को भी धूम जमकर देखने को मिलेगी, अब नीलामी के 4 दिन पहले एक तूफानी बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर 121 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए सबको अपनी तरफ आकर्षित कर दिया हैं।

इंग्लैंड के इस तूफानी बल्लेबाज का नाम टॉम बेन्टन हैं जिसको साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम में भी शामिल किया हैं, इस खिलाड़ी ने 40 गेंदों पर 121 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 13 छक्के और 8 चौके शामिल थे।

क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट टी-20 में अपनी टीम की ताम्बुल के खिलाफ ये इतिहास रचा, इसकी टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 214 रन बना पायी।

बेन्टन ने 295 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, इसके जवाब में ताम्बुल की टीम ने 1 गेंद पहले 9 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर मैच जीता इसमें मैट रेंशॉव ने 60 गेंदों पर 139 रन ठोंक डाले।