Home जानिए सभी सिम पर ₹35 वाला स्मार्ट रिचार्ज प्लान हुआ बंद, करना होगा...

सभी सिम पर ₹35 वाला स्मार्ट रिचार्ज प्लान हुआ बंद, करना होगा यह रिचार्ज…

103
0

एक समय ऐसा था जब हम किसी भी कंपनी में सस्ते प्लान का रिचार्ज करवाकर इंटरनेट और कॉल का आनंद ले पा रहे थे लेकिन अब एयरटेल, जिओ और आईडिया-वोडाफोन इन सभी टेलिकॉम कंपनियों में अपने सस्ते प्लान को महंगे कर दिया है| मगर, पहले की तरह आज भी हमें एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन के सिम पर आउटगोइंग ऑन रखने के लिए रिचार्ज करवाना पड़ता है| सभी कंपनियों के प्लान महंगे होने के साथ-साथ यरटेल और आईडिया-वोडाफोन का स्मार्ट रिचार्ज ₹35 वाला भी महंगा हो गया है|

एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने SIM चालू रखने वाले ₹35 वाले प्लान को बंद कर ₹49 कर दिया है| ऐसे में अब आपको आउटगोइंग कॉल की सेवा के लिए ₹35 एक जगह ₹49 का रिचार्ज करवाना होगा| बता दें कि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने स्मार्ट रिचार्ज को इसलिए लाया क्योंकि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन के ग्राहक अपने नंबर पर रिचार्ज नहीं करवाते हैं| सिर्फ आउटगोइंग कॉल के लिए या मिस कॉल के लिए इस सिम को रखते थे और जिओ के नंबर पर रिचार्ज करवाते थे| इसलिए एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने स्मार्ट रिचार्ज को लाया|
₹49 वाले प्लान में मिलेगा यह फायदा
बता दें कि एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने नंबर पर ₹49 का रिचार्ज करवाने पर 38.52 रूपये का टॉक टाइम मिलता है| इंटरनेट का उपयोग करने के लिए भी 100MB डाटा दिया जाता है और ₹49 वाले स्मार्ट रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिनों की तय की गयी है| इस प्लान में किसी भी नंबर पर कॉल करने पर 2.5पैसे/सेकंड का चार्ज लिया जायेगा|