Home समाचार Flipkart ने डिलीवर किया नकली iPhone 11 Pro, कैमरे की जगह लगे...

Flipkart ने डिलीवर किया नकली iPhone 11 Pro, कैमरे की जगह लगे थे स्टीकर

25
0

आनलाइन शापिंग के जरिए न जाने ऐसे कितने ही मामले सुनने में आए हैं जब आर्डर कुछ किया गया और डिलीवरी किसी दूसरी चीज की हो जाए. आनलाइन आर्डर के जरिए जो प्रोडक्ट आप तक पहुंचता है उसकी विश्वसनीयता कितनी है ये कहा नहीं जा सकता. ऐसी ही एक घटना बैंगलोर में हुई जब एक शख्स को iPhone 11 प्रो आर्डर करने पर नकली फोन थमा दिया गया.

ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर में नौकरी करने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर रजनीकांत कुशवाहा ने फ्लिपकार्ट से iPhone 11 प्रो मोबाइल आर्डर किया. ऑफर के बाद उन्होंने लगभग 94 हजार का ऑनलाइन पे किए थे.

जैसे ही रजनीकांत का मोबाइल आया, डब्बा खोलते ही उनके होश उड़ गए. iPhone 11 Pro तो आया लेकिन तीनों कैमरों की जगह स्टिकर लगे हुए थे. रजनीकांत को लगा शायद फोन iPhone X या iPhone XS हो मगर फोन नकली था. फंक्शन चेक करने पर पता चला कि ये स्मार्टफोन IOS पर चलता ही नहीं, बल्कि एंड्राइड पर ऑपरेट होता है.

इसके बाद रजनीकांत ने नकली आईफोन डिलीवर किए जाने की शिकायत Flipkart से की. कंपनी ने रजनीकांत को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस फोन के बदले असली आईफोन डिलीवर किया जाएगा.