Home जानिए सलमान खान को हुई अब ये भयंकर बीमारी, बिग बॉस भी छोड़...

सलमान खान को हुई अब ये भयंकर बीमारी, बिग बॉस भी छोड़ सकते है…

90
0

बिग बॉस फ़िलहाल टीवी इंडस्ट्रीज के सबसे ज्यादा चर्चित शोज में से एक है और ये बात सर्वमान्य भी है क्योंकि ऐसा वाकई में है. इस शो को इतने ऊँचे मुकाम तक ले जाने के पीछे सलमान खान रहे है इस बात को भी कोई भी नकार नही सकता है मगर इन दिनों सलमान अब खुद को बिग बॉस से दूर ले जाने की तैयारी कर चुके है और इसके पीछे भी कुछ कारण ही है. दरअसल सलमान खान इन दिनों एक ख़ास तरह के न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से ग्रसित हो गये है.

कुछ समय पहले ही वो ठीक होकर के लौटे है और ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें इस तरह के डिसऑर्डर को शरीर पर हावि होने से रोकने के लिये गुस्सा न करने और शांत रहने की सलाह दी है जिसे सलमान खान ठीक तरह से मान भी रहे है लेकिन सबसे बड़ी समस्या है बिग बॉस के साथ.

सलमान जब भी इस शो में जाते है तो खिलाडियों की हरकतों और उनकी बातो से उन्हें भारी गुस्सा आता है और इससे कई बार उनकी बाकी खिलाडियों के साथ में बहस भी हो जाती है जो उनकी सेहत पर बुरा असर डाल रही है इसलिए सलमान खान ने फैसला किया है कि वो अब अगले सीजन से बिग बॉस को होस्ट नही करेंगे और अगर इस शो को आगे एक्सटेंड भी किया जाता है तो उसमे भी वो शायद होस्ट के तौर पर नजर न आये.

और अगर ऐसा कुछ होता है तो फिर तो ये अपने आप में काफी ज्यादा बड़ा झटका होगा क्योंकि सलमान खान वो इंसान है जिसने बिग बॉस को इतनी उंचाई पर पहुंचाया है और अगर वो शो को छोड़ते है तो उनके लेवल का पोपुलर दूसरा चेहरा ढूंढ पाना ही संभव नही होगा.