Home जानिए फटी एडियों से निजात दिलाएँगे ये उपाय, मिनटों में दिखने लगेगा असर…

फटी एडियों से निजात दिलाएँगे ये उपाय, मिनटों में दिखने लगेगा असर…

33
0

मौसम में बदलाव के साथ ही शरीर में भी कई बाद्लाव होने लगते हैं जो कभीकभार परेशानी का कारण भी बनते हैं। इन्हीं परेशानियों में से एक हैं फटी एडियाँ जो आपके पांव की सुंदरता को कम करते हुए दूसरों के सामने शर्मिंदगी का अहसास करवाती हैं। हांलाकि आजकल बाजार में कई उत्पाद आ चुके हैं जो आपको इससे निजात दिका सकते हैं, लेकिन उनमें उपस्थित केमिकल आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से फटी एडियों से निजात पाने में मदद मिल सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

ओटस और जोजोबा ऑयल
एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए ओट और जोजोबा को मिलाकर एक पैरों पर लगाएं। कुछ ही दिनों तक लगातार ऐसा करने से पैर मुलायम होने लगेंगे।

अंडे और नींबू का मास्क
एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए अंडे और नींबू का मिश्रण तैयार करें। सबसे पहले 2 चम्मच अंडे की जर्दी लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस लें। इसको 20 मिनट के लिए एड़ियों पर लगाएं। फिर पैर को ठंडे पानी से धो लें।

नीम और हल्दी
गर्मियों के मौसम में एड़ियां फटने लगती हैं। फटी एड़ियों से राहत पाने के लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में थोड़ी सी हल्दी भी मिला लें। इस पेस्ट को तकरीबन 30 मिनट के लिए फटी एड़ियों पर लगाएं। सुखने के बाद पैरो को धो लें। लगातार एक हफ्ते तक ऐसा करने से एड़ियां नर्म होने लगेंगी।

गुलाब जल और ग्लिसरीन
गुलाब और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को एड़ियों पर लगाएं। ऐसा करने से एड़ियां मुलायम होने के साथ ही काले धब्बे दूर हो जाएगे।

जैतून का तेल
जैतूनका तेल लगाने से भी फटी एड़ियां मुलायम बन जाती है। पैरों को अच्छे से धोने के बाद पैरों पर तेल लगाएं। रातभर रहने दें। सुबह उठकर पैरों को ठंडे पानी से धो लें। एड़ियां सॉफ्ट होने लगेगी।