Home जानिए Jio के ग्राहक हुए गुस्सा तो सिर्फ ₹329 में दे दिए ये...

Jio के ग्राहक हुए गुस्सा तो सिर्फ ₹329 में दे दिए ये फायदे, सब कुछ जानकर चौंक जाएंगे आप…

85
0

रिलायंस जियो कंपनी टेलीकॉम मार्केट की दिग्गज कंपनियों में से एक कंपनी बहुत ही थोड़े समय में बनी है. जियो कंपनी द्वारा 2016 में टेलीकॉम मार्केट में कदम रखा था. अभी की बात करें तो आप 2019 खत्म होने वाला है मतलब जियो को टेलीकॉम मार्केट में आए हुए लगभग 3 साल से ज्यादा का समय पूरा हो चुका है. जियो कंपनी ने 1 साल के समय में ही भारी संख्या में ग्राहक अपने साथ जोड़ लिए थे. जिसके पीछे का कारण जियो के किफायती प्लान रहे हैं. लेकिन जियो के ग्राहक ऑफिस में से जियो से काफी नाराज तथा गुस्से में दिखाई दे रहे हैं.

₹329 में मिल जाएंगे यह फायदे

रिलायंस जियो कंपनी द्वारा टेलीकॉम मार्केट में ₹329 वाला नया प्लान लॉन्च करके सबको चौंका दिया है. जियो कंपनी की इस प्लान में 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ डाटा तथा वॉइस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी जा रही है. जियो कंपनी के इस ऑफर में जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अन्य नंबर पर वॉइस कॉलिंग के लिए 3000 मिनट बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवा दिए गए हैं.

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह सब कुछ

देखा जाए तो एयरटेल कंपनी द्वारा यह प्लान इस वजह से मार्केट में प्रस्तुत किया गया है, क्योंकि जियो के ग्राहक अन्य नंबरों पर वॉइस कॉलिंग ना देने की वजह से गुस्सा थे. जिस वजह से जियो कंपनी ने किफायती कीमत में 84 दिनों वाला ऑफर प्रस्तुत किया है, जिसमें जियो ग्राहकों को 84 दिनों तक सभी नंबरों पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. जियो का यह ऑफर खासकर ज्यादा वॉइस कॉलिंग करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया गया है क्योंकि इस ऑफर में 84 दिनों के लिए 6 जी बी डाटा मिला करेगा.

Airtel ने फिर से ऑफर्स में कर दिये भारी बदलाव, अब जियो के लिए सच में खतरे की घंटी

लेकिन खुशी की बात यह है कि इस ऑफर में 1000 एस एम एस तथा रोमिंग की सुविधा मिल जाएगी. साथ ही एयरटेल कंपनी के इस ऑफर में जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो न्यूज़, जियो हेल्थ हब, जियो सिक्योरिटी तथा जियो सावन जैसी शानदार एप्स का कंपलीमेंट्री सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा. जहां पर अभी तक ऐसा ही लग रहा है कि जियो सभी नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग उपलब्ध नहीं करवाएगा. लेकिन हो सकता है कि जियो नए साल से सभी नंबरों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवा दें.