Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग, सीेएम बघेल ने...

राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग, सीेएम बघेल ने कहा – उन्हें जल्द लेनी चाहिए जिम्मेदारी…

24
0

 राहुल गांधी को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल गांधी को अब यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि राहुल गांधीको फिर से कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए। वो मुद्दों पर खुलकर बात करते हैं और पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं। सीएम ने कहा किअगर भविष्य का कोई नेता है तो वह राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी के सिवाए कोई नहीं है। वह ईमानदार हैं और जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली और इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने की मांग कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि’देश नाजुक दौर से गुजर रहा है। पार्टी को राहुल के नेतृत्व की जरूरत है और पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से उनकी वापसी की मांग उठने लगी है। हमें उम्मीद है कि वह उनकी बात सुनेंगे।’

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद दे दिया था इस्तीफा – बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे। जिसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी ने अंतरिम अध्यक्ष बनाया।