Home समाचार सुब्रमण्यम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-अगर भारत रेप कैपिटल तो...

सुब्रमण्यम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-अगर भारत रेप कैपिटल तो 5 दिसंबर, 2006 को अमेठी क्या था?

39
0

देश में रेप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में इस तरह से तेजी से बढ़ते रेप के मामलों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत दुनिया का रेप कैपिटल बन चुका है। राहुल गांधी ने हाल ही में ये बात अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में एक कार्यक्रम के दौरान कही। राहुल के इस बयान पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी में तीखा हमला किया है।

रिपब्लिक की खबर के अनुसार सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला किया है। स्वामी ने राहुल पर 2006 में लगे रेप के आरोपों का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि अगर भारत रेप कैपिटल तो 5 दिसंबर 2006 को अमेठी क्या था। बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अगर बुद्धू के मुताबिक भारत दुनिया की रेप कैपिटल है तो फिर 5 दिसंबर 2006 को अमेठी क्या था।

इस ट्वीट के जरिए स्वामी ने राहुल गांधी को एक पुराने मामले के जरिए जमकर घेरने की कोशिश की है। 2006 में राहुल गांधी पर आरोप लगा था कि अमेठी दौरे के दौरान उन्होंने एक दोस्त के साथ मिलकर रेप किया था।आरोप था कि राहुल गांधी और उनके दोस्तों ने महिला और उसके परिवार को जबरदस्ती कैद में रखा। हालांकि कोर्ट में जब यह मामला पहुंचा तो उन पर आरोप सिद्ध नहीं हो पाए।