Home जानिए लड़की बना रही थी टिकटॉक वीडियो फिर हुआ कुछ ऐसा जिसकी आप...

लड़की बना रही थी टिकटॉक वीडियो फिर हुआ कुछ ऐसा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते…

59
0

टिकटॉक पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आम लोगों से लेकर सेलीब्रिटी भी इस वीडियो को देखकर हैरान हैं। वीडियो में लड़की किचन में डांस करती है, तभी पीछे से एक परछाई दिखती है। दौड़ते हुए एक व्यक्ति की परछाई दिखी। कई लोगों का मानना है कि ये परछाई एक भूत की है।

इस टिकटॉक वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद चांस द रैपर ने कमेंट किया, ‘अरे ऊपर की तरफ भूत है’ @tiengerines ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मैं इस वीडियो में अकेली नहीं हूं, मेरे साथ यहां कोई है, लेकिन मुझे पता नहीं है कि ये कौन है।

एक यूजर ने लिखा, ”बेहद डरावना, पीछे से शख्स ऐसा निकला जैसे वो इस जगह का मालिक है। ” कुछ लोग इस वीडियो को लेकर मजाक कर रहे हैं तो कुछ इस वीडियो को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। लेकिन अभी तक ये मिस्ट्री सुलझ नहीं पाई है।