Home जानिए Jio ने 6 दिसंबर से पहले ही ₹255 वाली योजना से मचा...

Jio ने 6 दिसंबर से पहले ही ₹255 वाली योजना से मचा दी है खलबली, 84 दिनों तक मिलेगा सब कुछ…

100
0

रिलायंस जियो कंपनी 2016 में टेलीकॉम मार्केट में धमाकेदार एंट्री के साथ आई थी. उस समय बाकी कंपनियों द्वारा महंगी कीमतों के साथ लोगों की जेबों पर अच्छा खासा असर डाल रही थीं. तब एक महीना भर इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए ₹350 से ₹450 तक का खर्च करना पड़ता था. उस समय यह कीमत सिर्फ 1GB डाटा के लिए होती थी. यही नहीं कॉलिंग तथा एस एम एस के लिए अलग से रिचार्ज करवाना पड़ता था.

इन्हीं परिस्थितियों में रिलायंस जियो कंपनी द्वारा टेलीकॉम मार्केट में धमाकेदार एंट्री की थी. जियो के आते ही कई सारी कंपनियों की बोलती बंद हो गई तथा कई तो हमेशा के लिए मार्केट छोड़कर भाग गईं. जियो ऐसी पहली कंपनी बनी जिसने सबसे पहले डाटा तथा कॉलिंग फ्री दे कर इतिहास रचा है. बाद में जियो में डाटा तथा कॉलिंग किफायती कीमत में उपलब्ध करवाने शुरू कर दीं. जिस वजह से बाकी कंपनियों को भी किफायती कीमत में डाटा तथा कॉलिंग देनी पड़ीं.

जियो कंपनी द्वारा कुछ समय से अन्य सभी नंबरों पर कॉलिंग के लिए चार्ज लेना शुरू कर दिया गया है. जिस वजह से जिओ के कई सारे ग्राहक अन्य कंपनी में पोर्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं. लोग विचार कर ही रहे थे कि अन्य कंपनियों ने डाटा तथा कॉलिंग की कीमत में फिर से बढ़ोतरी कर दी है. जियो द्वारा भी 6 दिसंबर से टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है. लेकिन हम इसी बीच जियो ग्राहकों के लिए ₹255 वाली नई योजना की जानकारी लेकर आ गए हैं.

शिवसेना और एनसीपी को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रपति ने लिया ये दमदार फैसला, अब महाराष्ट्र में

₹255 वाली नई योजना

जियो की ₹255 वाली योजना 6 दिसंबर से पहले ही मार्केट में खलबली मच आए हुए हैं. जियो कंपनी द्वारा यह नई योजना पार्टनर वॉलेट कंपनियों के साथ मिलकर प्रस्तुत की है. स्पष्ट कर दें कि जियो की इस योजना का लाभ जियो ग्राहक 5 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक ही उठा सकते हैं. इस योजना के लिए जियो कंपनी ने मोबिक्विक पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा साझेदारी की है.

84 दिनों तक सब कुछ

इस योजना के तहत अगर जियो ग्राहक मोबिक्विक पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा ₹555 रिचार्ज करवाते हैं तो जियो ग्राहकों को ₹200 तक का कैशबैक मिल सकता है. कैशबैक मिलने के उपरांत जियो ग्राहकों को यह योजना मात्र ₹255 में मिल जाएगी. इस ऑफर में ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल जाएगी. साथ ही जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग तथा अन्य नंबरों पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट मिल जाएंगे. इसके अलावा इस ऑफर में प्रतिदिन 2GB डाटा मिल जाएगा.