Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पूंछ दबने से नाराज़ हुए नागराज, युवक का पीछा कर बाइक पर...

पूंछ दबने से नाराज़ हुए नागराज, युवक का पीछा कर बाइक पर किया कब्जा…

98
0

आपने नाग-नागिन के बदले की कहानी फिल्मों और कहानियों में देखी और सुनी होगी. लेकिन वास्तव में क्या कोई कोबरा अपने या अपने किसी साथी पर हुए हमले का बदला लेता है? सांप के बदले की कहानी इन दिनों उत्तर प्रदेश के जालौनमें काफी सुर्खियां बटोर रही है. यहां एक कोबरा अपनी पूंछ पर बाइक चढ़ जाने पर गुस्से से भड़क उठा. इसके बाद जहरीले कोबरा ने बाइक चला रहे युवक का पीछा किया. सांप को यूं पीछा करता देख डरा-सहमा युवक बाइक छोड़कर भाग गया. लेकिन बदले की आग में झुलस रहा कोबरा बाइक पर जाकर बैठ गया. युवक के इंतजार में कोबरा एक घंटे तक बाइक से लिपटा रहा. सांप को बाइक पर बैठा देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. करीब एक घंटे के इंतजार के बाद आखिरकार कोबरा बाइक से उतर कर वापस चला गया.

पत्थर फेंकने के बाद भागा कोबरा

हैरान करने वाली यह घटना के चाकी गांव की है. यहां के रहने वाले गुड्डू पचौरी सोमवार को अपने एक साथी के साथ बाइक से जालौन जा रहा थे. इस दौरान रास्ते मे उनकी बाइक सड़क पार कर रहे एक कोबरा की पूंछ पर चढ़ गई. इससे आग-बबूला कोबरा उसका पीछा करने लगता है. कोबरा की दहशत से गुड्डू और उसके साथी बाइक छोड़कर भाग गए. जिसके बाद कोबरा बाइक पर जाकर बैठ जाता है. काफी देर बाद युवक जब अपनी बाइक के पास पहुंचा तो उसने कोबरा को बाइक पर बैठा पाया. एक घंटे तक कोबरा बाइक पर कब्जा जमाए रखता है. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लोगों द्वारा ललकारे जाने और पत्थर फेंकने के बाद कोबरा बाइक से उतर कर वापस चला गया.

गुड्डू ने बताया कि वो अपने साथी के साथ जा रहे थे तभी सड़क पार कर रहे कोबरा के ऊपर उनकी बाइक चढ़ गई. इसके बाद कोबरा काटने की नीयत से उनका पीछा करने लगा. जिससे डरकर वो दोनों बाइक छोड़कर भाग गये. जिसके बाद सांप उनकी बाइक पर चढ़ गया. इस दौरान मौके पर इकठ्ठा हुई भीड़ ने फन काढ़कर बैठे कोबरा का मोबाइल से वीडियो बना लिया. खतरनाक कोबरा सांप के बाइक से लिपटने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.