Home समाचार सावधान! आपके ATM कार्ड पर पड़ चुकी है हैकरों की नजर, कभी...

सावधान! आपके ATM कार्ड पर पड़ चुकी है हैकरों की नजर, कभी भी चोरी हो सकता है पैसा…

25
0

अगर आप ATM कार्ड यूज करते हैं तो जरा सावधान हो जाने की जरूरत है, क्योंकि आपका कार्ड विदेशी हैकरों की नजर में आ चुका है। ये लोग कभी आपके अकाउंट से पैसा चोरी कर सकते हैं। बताया गया है कि भारत के एटीएम और उसका पूरा सिस्टम तकनीकी तौर पर असुरक्षित है जिस वजह से साइबर ठगी करना बेहद आसान है। इस बात का खुलासा पिछले दिनों बुल्गेरिया के गिरफ्तार दो एटीएम ठगों ने किया था। इन लोगों को दिल्ली पुलिस ने इसी साल जून महीने में गिरफ्तार किया था।

इन आरोपिनयों ने बताया कि भारत में एटीएम मशीनें टेक्नोलॉजी के अनुसार कमजोर हैं जिस वजह से यहां ठगी कर पैसा निकालना बेहद आसान है। ये लोग एटीएम कार्ड क्लोनिंग और स्किमिंग के जरिये बड़े पैमाने पर ठगी कर चुके थे। एटीएम सेफ्टी फीचर इतने असुरक्षित थे कि ये लोग 3 साल से टूरिस्ट वीजा पर भारत आते और ठगी करके वापस चले जाते।

आपको बता दें कि ATM, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की क्लोनिंग के लिए सबसे पहली जरूरत स्किमर की होती है। इसको स्वाइप मशीन या एटीएम में फिट कर दिया जाता है। कार्ड स्वाइप या एटीएम मशीन में यूज करते ही सारे डीटेल स्किमर में कॉपी हो जाते हैं। इसके बाद हैकर यूजर के कार्ड की सारी डीटेल कंप्यूटर या अन्य तरीकों के जरिए खाली कार्ड में डालकर उसका क्लोन कार्ड तैयार कर लेते हैं। इसके बाद यूजर के खाते से देश-विदेश में पैसे निकाल लिए जाते हैं।

ऐसे में यदि आपके पास इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड है तो उसमें भारत से बाहर पिन की जरूरत नहीं होती और खतरा बढ़ जाता है। इस वजह से विश्वास वाली जगहों पर ही कार्ड यूज करें। ठगी होने पर कस्टमर केयर पर फोन कर उसे तुरंत ब्लॉक करवा दें। इसके अलावा कुछ समय बाद एटीएम का पासवर्ड बदलते रहें।