Home मनोरंजन 2020 में अक्षय कुमार करने वाले हैं तगड़ा धमाका, ये फोटो है...

2020 में अक्षय कुमार करने वाले हैं तगड़ा धमाका, ये फोटो है सबूत…

55
0

इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाओं का दौर चल रही है. वहीं जब बात बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की आती है तो कहना ही क्या. हर बार की तरह इस साल भी अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज हुईं और सभी हिट साबित हुईं. वहीं उनकी एक फिल्म तो दिसंबर महीने में रिलीज होने वाली है. इन सबके बीच अक्षय की एक और फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. हाल ही में उन्होंने तस्वीर शेयर करके इस बात का ऐलान भी कर दिया है. ये फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज होने जा रही है.

इस कॉप ड्रामा फिल्म का ऐलान भी काफी धमाकेदार तरीके से किया गया था. अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो धमाकेदार एक्शन और स्टंट करते दिखेंगे. हाल ही में इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है. इस बात का ऐलान अक्षय कुमार ने खास तरीके से किया है.

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ‘सूर्यवंशी’ के सेट से रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में इन दोनों के पीछे एक हेलिकॉप्टर भी दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ अक्षय ने कैप्शन में लिखा- ‘#Sooryavanshi का आखिरी दिन, आखिरी शूट, आखिरी स्टंट, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा होना काफी शानदार अनुभव रहा. हम इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये आपके होश उड़ा देगी’.

इस तस्वीर को देखकर मालूम होता है कि अक्षय कुमार सूर्यवंशी के आखिरी सीन में हेलीकॉप्टर के साथ स्टंट करते हुए नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ‘सूर्यवंशी’ 2020 की शुरुआत में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री कटरीना कैफ भी नजर आएंगी.

वहीं आने वाले समय में अक्षय की कई और फिल्में भी रिलीज हो रही है, जिनमें ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और ‘बेल बॉटम’ शामिल हैं. इसके अलावा 2019 के आखिर में यानी 27 दिसंबर को अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘गुड न्यूज’ रिलीज होने जा रही है.