Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बच्चे ने प्रिंसिपल मैडम को लिखा लव लेटर, मिली ऐसी सजा…

बच्चे ने प्रिंसिपल मैडम को लिखा लव लेटर, मिली ऐसी सजा…

41
0

आंध्र प्रदेश के एक स्‍कूल और उसके श‍िक्षकों की सोशल मीडिया पर जोरदार आलोचना की जा रही है। जिसकी वजह हैं दो तस्‍वीरें, जिनमें दो बच्‍चे स्‍कूल में बेंच से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि यह कारनामा स्कूल की प्रिंसिपल के आदेश पर किया गया।

बच्‍चों की गलती यह बताई जा रही है कि उनमें से एक ने प्रिंसिपल मैडम को लव लेटर लिख दिया था। जिसके बाद प्रिंसिपल ने बच्‍चों के साथ इस निर्मम व्‍यवहार को अंजाम दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आ गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

अनंतपुर जिले के कादिरी नगर पालिका में मासानम्पेट अपर प्राइमरी स्कूल में जिन बच्‍चों को यह दंड दिया गया उनमें से एक तीसरी कक्षा, जबकि दूसरा पांचवी का छात्र है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले में स्‍कूल प्रिंसिपल के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की है। बताया जाता है कि इनमें से एक बच्‍चे ने लव लेटर लिखा है, जबकि दूसरा बच्‍चा क्‍लास में शोर मचा रहा था।