Home मनोरंजन दीपिका पादुकोण ने सलमान खान पर साधा निशाना, भाईजान ने डिप्रेशन को...

दीपिका पादुकोण ने सलमान खान पर साधा निशाना, भाईजान ने डिप्रेशन को लेकर दिया था ये बयान

51
0

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दीपिका का करियर तो काफी सफल रहा है मगर एक दौर था जब उन्होंने डिप्रेशन (Depression) का सामना किया था. उन्होंने कई दफा मीडिया से भी इस बारे में बात की है. हाल ही में वोग मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में दीपिका ने एक बार फिर अपने उस दौर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, “अगर कोई एक शब्द मेरे डिप्रेशन के दौर का वर्णन कर सकता है तो वो शब्द है- संघर्ष.”

हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने भी डिप्रेशन को लेकर एक बयान दिया था. दीपिका ने एक्टर के उस स्टेटमेंट के बारे में भी बात की. अभिनेत्री ने आगे कहा कि, “लोगों को कन्फ्यूजन होता है कि हम उदास है. एक पुरुष स्टार ने कुछ दिन पहले ये कहा था कि उन्हें डिप्रेस होने की लग्जरी नहीं मिली. जैसे कि, डिप्रेशन एक चॉइस हो.”

सलमान खान ने कहा था कि, “मैं बहुत लोगों को वेकेशन पर जाते हुए देखता हूं. लेकिन मैं वेकेशन पर जाने की लग्जरी अफोर्ड नहीं कर सकता. मैं बहुत लोगों को इमोशनल और डिप्रेस होते हुए भी देखता हूं मगर मैं वो भी नहीं हो सकता क्योंकि मेरी जिंदगी में चाहे कुछ भी चल रहा हो, वो मेरे विरुद्ध ही काम करता है.”

दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में देखा जाएगा. फिल्म में विक्रांत मेसी भी अहम रोल में है. इसके अलावा दीपिका रणवीर स्टारर ’83’ में भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.