Home जानिए Commando 3 Box Office Collection: फिल्म ने वीकेंड पर मचाया धमाल, कमाए...

Commando 3 Box Office Collection: फिल्म ने वीकेंड पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़…

30
0

विद्युत जामवाल की नई फिल्म ‘कमांडो 3 (Commando 3)’ ने दूसरे दिन 5.25 से 5.30 करोड़ रुपए की कमाई की. बता दें, फिल्म ने शुक्रवार को घरेलू बाजार में पहले दिन की शुरुआती कमाई में 4.74 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 8.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि इससे जुड़े अभी कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं. बॉलीवुड के एक्शन एडिक्ट्स के बीच फिल्म को काफी सराहना मिल रही है. पहले दिन के मुकाबले सिनेमाघरों में शनिवार को 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

पहली फिल्म में विद्युत का किरदार जहां प्यार के लिए लड़ता है, वहीं दूसरी फिल्म में देश के पैसे को ब्लैक मनी में बदल रहे लोगों का पकड़ता है और अब उनका किरदार कैप्टेन करणवीर सिंह डोगरा देश को आतंकवादी खतरे से बचाते दिख रहा है.

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म में अदा शर्मा, अंगिरा धर और गुलशन देवय्या भी हैं. सन शाइन पिक्च र्स के सहयोग से रिलायंस एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्च र कैपिटल द्वारा प्रस्तुत, ‘कमांडो 3’ एक विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन की फिल्म है.