Home जानिए रोजमर्रा के जीवन में पैसों का लेन-देन UPI ने बनाया आसान…

रोजमर्रा के जीवन में पैसों का लेन-देन UPI ने बनाया आसान…

19
0

क्या आपको याद है कि आखिरी बार कब आपने बस टिकट खरीदने के लिए अपनी जेब से छुट्टे पैसे निकाले थे? या फिर मोहल्ले की राशन दुकान से कुछ खरीदने के लिए पैसे दिए हों? नगद पैसे देने की बजाय एयरटेल पेमेंट्स बैंक (APB) जैसे ऐप का इस्तेमाल कहीं ज्यादा आसान है ना? भारत में जिस तरह से स्मार्टफोन्स और मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नकद पैसों का लेन-देन अब पुरानी बात होती जा रही है, कई सारी जगहों पर तो ऐसा बिल्कुल हो चुका है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि UPI ने स्मार्टफोन के जरिये आर्थिक लेन-देन को आसान और सुरक्षित बना दिया है।

अगर आपने अब तक रोज़मर्रा के खर्चों के लिए UPI का इस्तेमाल नहीं किया है, तो अब शुरू कर दीजिए। जानिए इसके फायदे:

  • ये मुफ्त है!

UPI एक इंस्टेंट रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में झटपट पैसे ट्रांसफर करता है।

जब आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ चार्ज ज़रूर देना होता है। किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए NEFT/IMPS के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने पर भी कुछ ना कुछ चार्ज लगता है, लेकिन UPI के जरिए पेमेंट करने पर कोई चार्ज नहीं लगता। चाहे आप बतौर दुकानदार पैसे ले रहे हों या फिर बतौर ग्राहक पैसे दे रहे हों, आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता। 

  • छोटे बिजनेस के लिए वरदान

UPI आने से पहले दुकानदारों और ग्राहकों को लेन-देन में काफी दिक्कतें आती थीं क्योंकि हर कोई छुट्टे पैसे लेकर नहीं चलता। आपको कैंडी और च्युइंग गम खरीदते वक्त छुट्टे पैसों की प्रॉब्लम तो याद होगी ना? ऐसे छोटे-मोटे खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कोई नहीं करता क्योंकि इस पर चार्ज लगता है। लेकिन एयरटेल पेमेंट बैंक जैसे UPI ने इसे पूरी तरह बदल दिया है क्योंकि अब ग्राहक कोई भी राशि का भुगतान कर सकते हैं।

  • झटपट काम, बेहद आसान

UPI, IMPS फॉर्मेट पर काम करता है। इसका मतलब ये है कि इसे 24 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। आप खुद को बतौर दुकानदार या फिर एक व्यक्ति के तौर पर रजिस्टर करके तुरंत दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप इससे झटपट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं बशर्ते आपके पास एयरटेल 4G जैसा तेज मोबाइल इंटरनेट हो। UPI का इस्तेमाल करने के लिए बैंकों में छुट्टी या हड़ताल से भी फर्क नहीं पड़ता। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन भरोसेमंद हो, तो सब आसान होगा।

  • एक ऐप, कई अकाउंट !

UPI में कई बैंक अकाउंट्स को एक ही UPI ऐप से लिंक किया जा सकता है। यानि अगर आपके पास कई अकाउंट हैं, तो एक ही ऐप की मदद से आप बिना किसी परेशानी के एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में स्विच कर सकते हैं। फिर चाहे आपको बैलेंस चेक करना हो या फिर कोई ट्रांजेक्शन करना हो, बस कुछ क्लिक्स में आप अपना अकाउंट स्विच कर सकते हैं। इससे बैंकिंग तेज और आसान बन जाती है।

ये कहना गलत नहीं होगा कि UPI ने हमारे लेन-देन के तौर-तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है। एयरटेल ने ना सिर्फ भारत का पहला पेमेंट्स बैंक शुरू किया, बल्कि इसका सुपर फास्ट 4G इस बदलाव को आगे भी बढ़ा रहा है। आपको ज़रूरत है तो सिर्फ एयरटेल जैसे भरोसेमंद नेटवर्क वाले एक स्मार्टफोन की, ताकि आराम से कोई भी लेन-देन कर सकें।