Home अंतराष्ट्रीय वेस्ट इंडीज ने इंडिया टूर के लिए अपनी टीम में शामिल किया...

वेस्ट इंडीज ने इंडिया टूर के लिए अपनी टीम में शामिल किया चौंकाने वाला नाम…जानिए

36
0

स्ट इंडीज ने दिसंबर 2019 में भारत के खिलाफ होने वाली T20I और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. तीन मैचों की T20I सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीमें 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी.

चोटिल आंद्रे रसल अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. जबकि क्रिस गेल ने कहा था कि वह क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं और भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे. इसी साल कप्तान बनाए गए कीरन पोलार्ड इंडिया टूर पर भी विंडीज को लीड करेंगे.

टीम सेलेक्शन पर बात करते हुए कोच फिल सिमंस ने कहा,

‘हमें हर फॉर्मेट में तीन-तीन मैच खेलने हैं, इसलिए हम हर स्क्वॉड को भारत के खिलाफ खेलने का मौका देना चाहते थे. अफगानिस्तान की बेइज्जती की बात नहीं है, लेकिन भारत के खिलाफ खेलना एक कठिन सीरीज होगी, खासतौर पर वनडे में. अगला वर्ल्ड कप (2020 में) ऑस्ट्रेलिया में होगा और उसके बाद वाला (2021 में) भारत में. इसलिए पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी सारी तैयारियां करनी हैं. इसलिए हमने प्लेयर्स को यहां इस सीरीज में एक मौका दिया और हमें पता है कि हमारे पास बाहर भी ऐसे प्लेयर्स हैं जो शायद बाद में बेहतर कर सकते हैं, इसलिए उन्हें एक और मौका देना अच्छा है.’

गौरतलब है कि इस टूर में निकोलस पूरन को भी चुना गया है. पूरन पर हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ बॉल टेम्परिंग के चलते चार T20I मैचों का बैन लगा था. इसके चलते वह अफगानिस्तान के खिलाफ हुई तीन T20I मैचों की सीरीज में नहीं खेले थे. इस बारे में वेस्ट इंडीज बोर्ड के एक बयान के मुताबिक,

‘पैनल ने साफ किया कि निकोलस पूरन T20 स्क्वॉड के वाइस-कैप्टन के रूप में कन्टिन्यू करेंगे. निरंतरता और भविष्य पर नजर रखते हुए वह कैप्टन कीरन पोलार्ड के डिप्टी के रूप में बेस्ट चॉइस बने हुए हैं.’

इस सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की स्क्वॉड इस प्रकार है.

वनडे स्क्वॉड : कीरन पोलार्ड (कप्तान) सुनील एम्ब्रिस, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शे होप, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लेविस, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड और हेडेन वॉल्श जूनियर.

T20I स्क्वॉड : कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रैंडन किंग, एविन लेविस, खैरी पिएरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसेरिक विलियम्स और हेडेन वॉल्श जूनियर.

सीरीज का स्केड्यूल

T20I

पहला मैच 6 दिसंबर को हैदराबाद में.
दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम में.
तीसरा मैच 11 दिसंबर मुंबई में.
– सारे मैच 7 बजे से होंगे.

वनडे
पहला मैच 15 दिसंबर को चेन्नई में.
दूसरा मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तन में.
तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में.
– सारे मैच शाम 2 बजे से शुरू होंगे.