Home छत्तीसगढ़ 1 दिसम्बर से रायपुर एवं बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा…

1 दिसम्बर से रायपुर एवं बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा…

96
0

बिलासपुर . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली 18801/18802 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस एवं 18803/18804 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस का प्राथमिक रख रखाव का कार्य गोदिंया रेलवे स्टेशन किया जा रहा था. 24 नवम्बर से इस गाड़ी का प्राथमिक रख रखाव का कार्य रविवार एवं बुधवार को बिलासपुर में किया जा रहा है.

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये इस गाडी को सप्ताह में दो दिन रविवार एवं बुधवार को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाई जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन 08281 रायपुर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 दिसम्बर, 2019 से रविवार से एवं 08282 बिलासपुर-रायपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 दिसम्बर, 2019 से बुधवार से इन नम्बरों के साथ चलगी. इसी प्रकार 08283 रायपुर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 4 दिसम्बर से बुधवार से एवं 08284 बिलासपुर-रायपुर स्पेशल ट्रेन 1 दिसम्बर से रविवार से इन नम्बरों के साथ चलागी.

रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस के गाड़ी नम्बरं में परिवर्तन किया जा रहा है. यह गाडी 25 मार्च, 2020 से नया नम्बर के साथ चलेगी. यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाई जायेगी. इस गाड़ी से बिलासपुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा एवं रायपुर स्टेशनों के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे फायदा होगा.