Home समाचार उद्धव ठाकरे की सरकार में डिप्टी सीएम हो सकते हैं अजित पवार…

उद्धव ठाकरे की सरकार में डिप्टी सीएम हो सकते हैं अजित पवार…

24
0

महाराष्ट्र में महीने भर चले सियासी उठापटक के बाद शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रही हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महा विकास अघाड़ी के नेता के तौर पर चुने जाने के बाद आज मुख्यमंत्री पद की पद की शपथ लेंगे। वहीं, मंत्रालयों के बंटवारे पर बुधवार को एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने साफ किया था कांग्रेस से स्पीकर होगा और डिप्टी सीएम-डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होंगे। इस बीच, बड़ी खबर आ रही है कि एनसीपी की तरफ से अजित पवार डिप्टी सीएम हो सकते हैं।डिप्टी सीएम 
अजित पवार हो सकते हैं डिप्टी सीएम

अजित पवार एनसीपी की तरफ से डिप्टी सीएम बन सकते हैं, लेकिन वे आज शपथ नहीं लेंगे। बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के दौरान भी अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। तब उन्होंने एनसीपी विधायकों के समर्थन का पत्र बीजेपी को दिया था, जिसके बाद उनको सरकार बनाने का न्योता मिला था। हालांकि, बाद में अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और फडणवीस को भी बहुमत ना होने के कारण इस्तीफा देना पड़ा था।

शिवसेना 
एक ही डिप्टी सीएम होगा नई सरकार में

इससे पहले बुधवार शाम वाईबी चव्हाण सेंटर एनसीपी-कांग्रेस-शिवेसना की चार घंटे से बैठक हुई। इस बैठक में अगली सरकार में मंत्रीमंडल का बंटवारे पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद मीडिया में डिप्टी सीएम और स्पीकर के बंटवारे को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कांग्रेस से स्पीकर होगा और डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होंगे।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, मंत्रिमंडल के लिए आज अंतिम दौर की चर्चा हुई है। तीनों दलों के बड़े नेताओं के बीच बैठक में मंत्रियों को नामों पर भी चर्चा हुई। सभी पार्टियों की ओर दो-दो मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है जिसके बारे में आज रात तक तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से स्पीकर होगा और डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होंगे। विधान परिषद और निगमों के लिए भी सहमति बन गई है। बता दें आज शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। शिवसेना इस समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटी है।