Home जानिए कुदरत ने बड़ी फुर्सत से बनाया है इस अभिनेत्री को, तस्वीरें देखकर...

कुदरत ने बड़ी फुर्सत से बनाया है इस अभिनेत्री को, तस्वीरें देखकर चौंक जाएंगे…

19
0

बॉलीवुड हो या टीवी जगत एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां है. आज आपको एक ऐसे ही खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में बताने वाले हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आती है.

जिस अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं. उनका नाम है श्रुति मराठे. श्रुति मराठे एक्टिंग के अलावा मॉडलिंग का भी काम करती है.

आपको बता दें कि श्रुति मराठे का जन्म 9 अक्टूबर 1986 को बड़ोदरा गुजरात में हुआ था. श्रुति मराठे ने अपनी शिक्षा मुंबई में प्राप्त की. बचपन से ही श्रुति मराठी एक मराठी अभिनेत्री बनना चाहती थी. इसलिए उन्होंने एक्टिंग में कैरियर बनाना ही अच्छा समझा.

आपको बता दें कि श्रुति मराठे ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म सनई चौघड़े से की थी. यह एक मराठी फिल्म थी और यह बहुत बड़ी उनके लिए सफलता भी थी. इसके कारण श्रुति मराठे लोगों के बीच बहुत ही मशहूर हो गई.

श्रुति मराठे ने सिर्फ फिल्मों में ही काम नहीं किया बल्कि कई मराठी टीवी धारावाहिकों में भी अपना जलवा बिखेरा है. श्रुति मराठे ने अब तक 20 से अधिक फिल्मों में जलवा बिखेर चुकी है. श्रुति मराठे न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि तमिल हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया है. टीवी सीरियलों की दुनिया में श्रुति मराठे बहुत सफल रह चुकी हैं.

आपको बता दें कि श्रुति मराठे की उम्र वर्तमान 33 वर्ष की है और दिखने में बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक लगती हैं. श्रुति मराठे का नाम मराठी दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है.