Home जानिए पैसों को अपनी तरफ तेज़ी से खींचता है ये अनोखा पौधा…

पैसों को अपनी तरफ तेज़ी से खींचता है ये अनोखा पौधा…

76
0

हर व्यक्ति इस बात का सपना देखता है कि उसके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी ना रहे। मगर कई बार लाख कोशिश करने के बावजूद भी इंसान अपने मन की हर ख्वाहिश को पूरा नहीं कर पाता है। ऐसे में यदि आप अपने घर में क्रसुला-ट्री रखते हैं तो यह आपके लिए बेहद फलदाई साबित होगा। यह बहुत ही सॉफ्ट और मुलायम दार पत्तियों वाला एक पौधा है। वास्तु और फेंगशुई इन दोनों के मुताबिक से घर में रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। तो सही आपको बताते हैं कि राशि के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में।

आपको बता दें कि फेंगशुई और वास्तु शास्त्र दोनों के मुताबिक क्रसुला-ट्री का पौधा चुंबक की तरह पैसों को अपनी ओर खींचने का काम करता है। क्रसुला-ट्रीका पौधा घर के प्रवेश द्वार पर दाहिनी दिशा में रखने से यह आपके लिए बेहद शुभ साबित होता है। यदि आप इसको अपने घर में रखते हैं तो आपको जीवनभर कभी भी पैसों की दिक्कत महसूस नहीं होगी।

क्रासुला टी दुकान पर रखने से ग्राहकों की गिनती में वृद्धि होती है। मुलायम सरदार और चौड़ी पत्तियों वाले पौधे को ज्यादातर देखभाल की जरूरत नहीं होती है इसमें हफ्ते में तीन चार बार यह पानी दे सकते हैं यह अपनी दुकान में भी लंबी चौड़ी जगह नहीं घेरता है। बल्कि यह बहुत छोटा सा होता है कि किसी भी कोने में आ जाता है।

आप पौधे को चाहे घर में रखे हैं अपने कामकाज वाली जगह पर यह पौधा घर और दुकान तो उन्होंने पॉजिटिविटी लेकर आता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहे तो आपको इस पौधे को अपने घर के अंदर जरूर रखना चाहिए।