Home जानिए दैनिक राशिफल : आज आपकी राशि पर कैसा रहेगा शनि का प्रभाव…

दैनिक राशिफल : आज आपकी राशि पर कैसा रहेगा शनि का प्रभाव…

44
0

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ 
वीक सितारा के कारण मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राज़ी न होगा, अपने भी किसी समय विरोधियों के साथ खड़े नजर आ सकते हैं।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
आम सितारा स्ट्रांग जो आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर शनि-केतु की स्थिति सेहत को डिस्टर्ब रखने वाली है।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह 
 यत्न करने पर प्रापर्टी के साथ जुड़े किसी काम में न सिर्फ कोई बाधा-मुश्किल ही हटेगी, बल्कि उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी भी जरूर होगी।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो 
उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भाग-दौड़ करने की क्षमता बनी रहेगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, शत्रु भी निष्प्रभाव एवं दुर्बल रहेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
मित्र, सज्जन, साथी मेहरबान रहेंगे, कामकाजी दशा कंफर्टेबल रहेगी, आम सितारा स्ट्रांग, अपने कामों को आप जोश के साथ निपटा सकेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो 
कारोबारी टूरिंग, सप्लाई तथा अपना काम-धंधा करने वाले लोगों को अपनी कामकाजी मेहनत तथा भागदौड़ की पॉजीटिव रिटर्न मिलेगी।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते 
आम सितारा नुक्सान-परेशानी तथा अर्थ दशा टाइट रखने वाला, अपने आपको दूसरों के पंगों, झमेलों से भी बचा कर रखना ठीक रहेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु 
सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने वाला, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे, यत्न करने पर कोई उलझा-रुका काम मैच्योर हो सकता है।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे 
सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी मेहरबान रहेंगे तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि 
रिलीजियस कामों तथा पौराणिक लिटरेचर पढऩे में इंट्रैस्ट रहेगा, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द 
सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए कमजोर, इसलिए नापतोल कर खानपान करना सही रहेगा, मौसम के एक्सपोइयर से भी बचाव रखें।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि 
व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी मगर ध्यान रखें कि विपरीत सैक्स के प्रति बढ़ी हुई अट्रैक्शन आपको किसी समय किसी मुसीबत में न फंसा दे।