Home समाचार पेट्रोल-डीजल को लेकर खुशखबरी! इतनी कम हो चुकी है कीमतें, आप भी...

पेट्रोल-डीजल को लेकर खुशखबरी! इतनी कम हो चुकी है कीमतें, आप भी जानिए ताजा भाव

73
0

पेट्रोल-डीजल को लेकर खुशखबरी है। लगातार 6 दिन तक इनके भाव बढ़ने के बाद अब कीमतों में कमी आई है जिससे आम आदमी को राहत मिली है। आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि पिछले 6 दिन से तेल के दामों में उछाल जारी था जो अब रूक गया है।

दिल्ली में पेट्रोल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। लेकिन आज दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.20 रुपये, 79.86 रुपये, 76.89 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। जबकि डीजल की कीमतें क्रमश: 65.84 रुपये, 69.06 रुपये, 68.25 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर है।

आप अपने फोन पर ही SMS के जरिए भी रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से 92249 92249 नंबर पर sms भेजना है जिसके बाद आपको रेट पता चल जाएगी। इसके लिए आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा है।