Home जानिए Airtel ने ₹48 वाले ऑफर से मचा दी है खलबली, अब प्रतिदिन...

Airtel ने ₹48 वाले ऑफर से मचा दी है खलबली, अब प्रतिदिन की डाटा लिमिट की समस्या से छुटकारा…

61
0

रिलायंस जियो कंपनी के टेलीकॉम मार्केट में आने के बाद से कई सारी कंपनियों की दुकानें हमेशा के लिए बंद हो गई. लेकिन एयरटेल एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जिसने जियो को शुरुआती समय से ही तगड़ी चुनौती दी है. जियो के मुकाबले एयरटेल कंपनी को टेलीकॉम मार्केट में आए हुए लगभग 30 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं. इस सफर को तय करने में एयरटेल कंपनी को कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. लेकिन एयरटेल कंपनी आज भी चट्टान की तरह खड़ी है

जियो के आने से टेलीकॉम मार्केट में डाटा की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली, लेकिन एयरटेल कंपनी भी इस दौड़ में शामिल हो गई. एयरटेल कंपनी के ग्राहक भी हर रोज 1GB डाटा से लेकर 5gb तक डाटा का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं. एयरटेल कंपनी द्वारा ₹48 वाले ऑफर से टेलीकॉम मार्केट में खलबली मचाई हुई है, लोगों का जब भी डाटा खत्म हो जाता है तुरंत रिचार्ज करके डाटा का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं.

₹48 वाले ऑफर की धूम एयरटेल कंपनी का ₹48 वाला ऑफर टेलीकॉम मार्केट में ऐसे ग्राहकों को देखते हुए निकाला गया है जो ग्राहक प्रतिदिन की डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं. मतलब अगर एयरटेल ग्राहक प्रतिदिन की डाटा लिमिट खत्म कर देते हैं तो भी 48 का रिचार्ज करवा कर हाई स्पीड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. एयरटेल कंपनी के ₹48 वाले रिचार्ज में एयरटेल ग्राहकों को 3जी बी हाई स्पीड डाटा उपलब्ध करवा दिया जाता है.

जिसका इस्तेमाल एयरटेल ग्राहक 28 दिनों तक, प्रतिदिन की डाटा लिमिट खत्म होने के बाद कर सकते है. एयरटेल ग्राहक ₹48 वाले ऑफर को एयरटेल एप के द्वारा भी आसानी से कर सकते हैं. वैसे भी जब से जियो कंपनी द्वारा अन्य सभी ऑपरेटरों पर वॉइस कॉलिंग की सुविधा फ्री में देना बंद कर दिया है तबसे एयरटेल कंपनी सुर्खियों में छाई हुई है. क्योंकि एयरटेल कंपनी अभी भी बिल्कुल फ्री में सभी नेटवर्क ऑपरेटर पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रही है.