Home मनोरंजन माइकल जैक्सन या टाइगर श्रॉफ! डांस देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे आप भी...

माइकल जैक्सन या टाइगर श्रॉफ! डांस देखकर कंफ्यूज हो जाएंगे आप भी देखिये विडियो…

48
0

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग भले ही कुछ लोगों को पसंद न आती हो, लेकिन उनके डांस और एक्शन का हर कोई फैन है. वे अपने डांस और एक्शन ने हर किसी को प्रभावित करते रहते हैं. वहीं इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी डांस परफॉर्मेंस देख हर कोई हैरान रह गया.

टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे डांस के सुपरस्टार माइकल जैक्शन की तरह डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर ने दो फ्रेम में वीडियो शेयर किया है, जिसमें से एक में वे खुद डांस कर रहे हैं, तो वहीं दूसरे फ्रेम में माइकल जैक्सन डांस कर रहे हैं.

इस वीडियो में टाइगर बिल्कुल वैसे ही डांस स्टेप कर रहे हैं, जैसे माइकल कर रहे हैं. टाइगर और माइकल के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे अभिनेता के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

यह वीडियो टाइगर के फैंस को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड हस्तियों को भी खूब भा रहा है. टाइगर की को-स्टार रह चुकीं श्रद्धा कपूर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता की जमकर तारीफ की.