Home समाचार घर के बर्तन बेचकर पत्नी ने कराया था श्राद्ध, 5 महीने बाद...

घर के बर्तन बेचकर पत्नी ने कराया था श्राद्ध, 5 महीने बाद ‘जिंदा’ लौटा पति

37
0

मॉब लिंचिंग (mob lynching) में हत्या (Murder) का केस दर्ज होने और 23 आरोपियों के जेल जाने के तीन महीने बाद मरने वाला युवक जिंदा लौट आया। पत्नी का आरोप है कि तब पटना पुलिस (Patna Police) ने एक शव दिखाकर कहा था- यही तुम्हारे पति हैं। चेहरा साफ नहीं दिख रहा था।

पुलिस के कहने पर शव लेकर चली गई। घर के बर्तन बेचने के साथ ही कर्ज लेकर पति का श्राद्ध किया। प्रशासन की ओर से कुछ नहीं मिला। पांच महीने से लापता (Missing) पति जिंदा लौट आए। फिलहाल, पुलिस मृतक के कपड़े का हवाला दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपियों के गिरफ्तार हुए तीन माह से अधिक हो गए, पर चार्जशीट तक नहीं हुई। चार्जशीट नहीं होने का मतलब है कि पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई। जिन आरोपियों को जेल भेजा गया, उन पर तफ्तीश चल रही है।