Home समाचार रजत शर्मा बोले- ईमानदारी से कभी भी समझौता नहीं कर सकता, DDCA...

रजत शर्मा बोले- ईमानदारी से कभी भी समझौता नहीं कर सकता, DDCA के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा…

25
0

पत्रकार और दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफ़ा दे दिया है।

इस खबर की जानकारी DDCA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है। जिसमें लिखा है कि रजत शर्मा ने डीडीसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

डीडीसीए ने तत्काल प्रभाव से इसे सर्वोच्च परिषद को भेज दिया है। खबर है कि मशहूर पत्रकार रजत शर्मा के खिलाफ दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी DDCA के बाकी निदेशकों ने प्रस्ताव पास करके उनकी शक्तियां छीन ली थीं। ऐसे में उनका काम ज्यादा रह नहीं गया था।

अपने इस्तीफे पर रजत शर्मा ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि- ऐसा लगता है कि डीडीसीए में ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, जिससे मैं कोई भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं। मैंने ये ईमानदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और मेरे सबसे अच्छे मित्र अरुण जेटली से सीखी है।

रजत शर्मा ने आगे कहा कि जब उन्होंने डीडीसीए के अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी तो संघ का खजाना खाली था, लेकिन अब एसोसिएशन के पास लगभग 25 करोड़ रुपये का कोष है।