Home समाचार रिपोर्ट में खुलासा- अपनी तनख्वाह से खुश नहीं हैं 75 फीसदी भारतीय

रिपोर्ट में खुलासा- अपनी तनख्वाह से खुश नहीं हैं 75 फीसदी भारतीय

23
0

हाल ही में हुई एक सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 75 फीसदी भारतीय अपनी सैलरी से खुश नहीं हैं. वे जॉब तो कर रहे हैं लेकिन उनको मिलने वाली महीने पगार से वे संतुष्‍ट नहीं हैं।

खबरों के अनुसार, Monster Salary Index की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि भारतीय अपनी सैलरी से हताश हैं। ये निराशा दिन-प्रतिदिन उनके भीतर बढ़ती जा रही है।

हालांकि ऐसे लोग अपनी जॉब से तो खुश हैं. इसके अलावा सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि ऐसे लोग अपने कलीग के व्‍यवहार की वजह से जॉब से खुश हैं।

92 फीसदी लोगों ने सर्वे में बताया कि वे अपने कलीग्‍स के व्‍यवहार की वजह से जॉब कर पा रहे हैं, जबकि 87 फीसदी अपने बॉस के अच्‍छे और सपोर्टिव बिहेवियर की वजह से जॉब में हैं।