Home जानिए 100 अंडो से भी ज्यादा ताकत देती है यह चीज…

100 अंडो से भी ज्यादा ताकत देती है यह चीज…

34
0

मूंगफली का मक्खन एक खाद्य पेस्ट है या जमीन सूखी भुना हुआ मूंगफली से बना है। इसमें अक्सर अतिरिक्त तत्व होते हैं जो स्वाद या बनावट को संशोधित करते हैं, जैसे कि नमक, मिठास, या पायसीकारी। मूंगफली का मक्खन कई देशों में लोकप्रिय है।
यह चीज है पीनट बटर l जैसे की सब जानते है की पीनट बटर मुगफली के दानो से बनता है और इसका इस्तेमाल करके शरीर को बहुत से बेहतरीन फायदे भी मिलते है l पीनट बटर का इस्तेमाल करने से हड्डिया मजबूत होती है l इसका इस्तेमाल रोज करने से आप प्रोटीन की कमी को दूर कर सकते है l
अधिकतर बॉडी बिल्डर और पहलवान भी ताकत और वजन बढ़ाने के लिए रोज पीनट बटर का इस्तेमाल करते है l पीनट बटर खाने से दिमाग़ तेज़ होता है l पीनट बटर का रोज सेवन करने से शरीर में ताकत का लेवल बढ़ता है और पाचन किर्या सही होती है l