Home मनोरंजन अपने जमाने में सुपरहिट रहीं ये सात अभिनेत्रियां, बेटियां हुईं फ्लॉप तो...

अपने जमाने में सुपरहिट रहीं ये सात अभिनेत्रियां, बेटियां हुईं फ्लॉप तो छिप-छिपकर रोती होंगी

117
0

अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा 11 नवंबर को अपना 83 वां जन्मदिन मना रही हैं। माला सिन्हा ने अपने जमाने में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन दिनों माला गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इसकी वजह है उनकी बेटी का फ्लॉप फिल्मी करियर। माला की बेटी प्रतिभा सिन्हा की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। जानिए, अपने जमाने में सुपरहिट रहीं उन सात अभिनेत्रियों के बारे में, जिनकी बेटियां फ्लॉप हुईं…

80 के दशक की मशहूर हीरोइन माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1992 में की थी, लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। जिसके बाद उन्होंने 2000 में फिल्मी करियर को इलविदा कह दिया। जिसका गम उनकी मां माला सिन्हा नहीं झेल पाईं। लेकिन सिर्फ माला ही नहीं ऐसी और भी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अपने जमाने में सपरहिट रहीं लेकिन उनकी बेटियां फ्लॉप हो गईं। ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में आपको बताते हैं।

तनुजा अपने जमाने की जितनी हिट हीरोइन थीं उनकी आधी भी उनकी छोटी बेटी तनीशा नहीं हो पाईं। बड़ी बेटी काजोल ने तो मां का नाम रोशन किया लेकिन तनीषा पीछे रह गईं।

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बीते जमाने की कितनी बड़ी हीरोइन साबित हुईं ये सब जानते हैं। लेकिन बेटी एशा देओल ने कुछ फिल्में छोड़ कर बाकी सारी फ्लॉप ही फिल्में दीं।

मुनमुन सेन बंगाली और हिंदी फिल्मों में बोल्ड हीरोइन के रूप में जानी जाती थीं। बेटी रिया सेन ने अपने लिए बोल्ड इमेज बनाने की कोशिश तो बहुत की लेकिन फिल्मों में ज्यादा टिक नहीं पाईं।

निकाह फिल्म से सबसे ज्यादा लोकप्रियता पाने वाली हीरोइन सलमा आगा की बेटी साशा आगा का हिंदी फिल्म औरंगजेब में डेब्यू तो धमाके से हुआ लेकिन उसके बाद उनका नाम भी नहीं सुनाई दिया।

सोहा अली खान रंग दे बसंती, दिल मांगे मोर जैसी 1-2 फिल्मों के अलावा किसी के लिए याद नहीं की जातीं। वे भी अपनी मां शर्मिला टैगोर जितनी हिट नहीं हो पाईं।

डिंपल कपाड़िया ने अपने लिए सिने जगत में अच्छी खासी जगह बनाई थी। उनकी कई फिल्में हिट हुईं लेकिन बेटियों के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। न ट्विंकल खन्ना और न रिंकी खन्ना अच्छी एक्टिंग कर पाईं।