Home मनोरंजन BB13: रश्मि के सिद्धार्थ पर किए कमेंट पर भड़क उठीं ये दो...

BB13: रश्मि के सिद्धार्थ पर किए कमेंट पर भड़क उठीं ये दो अभिनेत्रियां, ट्वीट करके सुनाई खरी-खोटी…

28
0

बिग बॉस 13′ (Bigg Boss 13) में रश्मि देसाई (Rashami Desai) सिद्धार्थ शुक्ला को खरी खोटी सुनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। यहां तक कि जब ‘वीकेंड का वार’ में आसिम ने कहा कि रश्मि सिद्धार्थ को टारगेट करती हैं तो वह सलमान के सामने ही भड़क उठी थीं। इस बीच रश्मि देसाई के सिद्धार्थ शुक्ला पर किए गए एक कमेंट को लेकर टेलीविजन के कई सितारे नाराज हो गए हैं। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया।

दरअसल, वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद देवोलीना और अरहान एक साथ बैठे हुए थे। तभी देवोलीना ने रश्मि से उनके और सिद्धार्थ के बारे में पूछा। इस पर रश्मि ने कहा- ‘उससे ज्यादा बुरा इंसान मैंने अभी तक नहीं देखा। इसने मेरे साथ ऐसा किया है कि अगर मर भी रहा होगा तो पानी भी नहीं दूंगी।’ रश्मि के इस कमेंट पर बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकीं काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया। काम्या ने लिखा- ‘इतना भी ना बोलो की मरता मर जाए पर आपके हाथ से पानी ना ले।’