Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : विद्यार्थियों ने किया मणि कंचन केंद्र का भ्रमण, जाना कैसा...

राजनांदगांव : विद्यार्थियों ने किया मणि कंचन केंद्र का भ्रमण, जाना कैसा होता है रीसाइकलिंग

101
0

राजनांदगांव प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत युवा विकास सोसायटी एवं विजन कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर राजनांदगाँव द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने मणि कंचन केंद्र बलदेव बाग का भ्रमण किया जहां विद्यार्थियों ने कचरे का रिसाइकल होने की संपूर्ण विधि का ज्ञान लिया एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली.


केंद्र में पहुंचकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह था इस अवसर में केंद्र प्रभारी श्रीमती प्रमिला एवं वहां सफाईकर्मी दीदी से मिलकर विद्यार्थी काफी खुश हुए एवं उनसे जाना गीले एवं सूखे कचरे का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है एवं रीसाइक्लिंग के बाद कचरे का कैसे होता है इस्तमाल ।


भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने केंद्र के आसपास फैले कचरे को मणि केंद्र मे इकट्ठा किया एवं प्लास्टिक उपयोग न करने के आम लोगों को अपील की भ्रमण के दौरान संस्थान से लोकेश रजक सर आशीष कुमरे सर लक्ष्मी कांत चंदेल सर भूमिका देवांगन मैडम खिलेश्वरी पटेल मैडम इंजीनियर ओम प्रकाश साहू सर सचिन सर मुगल सर शिव रावटे सर संतोषी यादव मैडम केसर वर्मा मैडम एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।