Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सावधान! अब बंगाल की खाड़ी में उठा भयंकर चक्रवाती तूफान, इन राज्यों...

सावधान! अब बंगाल की खाड़ी में उठा भयंकर चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में हो सकती है तबाही

85
0

अरब सागर से उठे ‘महा’ तूफान का प्रकोप अभी खत्म ही नहीं हुआ कि अब बंगाल की खाड़ी में भयंकर चक्रवाती तूफान उठ रहा है। इस तूफान का असर देश कई पूर्वी व उत्तर पूर्वी राज्यों में देखने का मिल सकता है। इस तूफान को ‘बुलबुल’ (BulBul cyclone) नाम दिया गया है ​जो उड़िसा की ओर बढ़ रहा है। हालांकि इसका असर पश्चिम बंगाल समेत, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर आदि राज्यों पर भी देखने को मिल सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन अब गहरे विक्षोभ में बदल गया और जल्द इसके बुलबुल चक्रवात के रूप में तब्दील हो सकता है। इस विक्षोभ के गहराने से व्यापक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसको देखते हुए सरकार ने राज्य के 30 में से 15 जिलों को संभावित बाढ़ की आशंका और जलजमाव को देखते हुए सचेत रहने का निर्देश दिया है।

यह गहरा विक्षोभ ओडिशा में पारादीप के 810 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप के 920 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है। अगले 24 घंटे में इस दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में जोर पकड़ने तथा कुछ समय के लिये इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ने की आशंका है।

आपको बता दें कि करीब 6 महीने पहले 3 मई को आए इसी तरह के चक्रवाती तूफान फोनी से तटीय ओडिशा में भारी तबाही मची थी, जिसमें करीब 64 लोगों की मौत हो गयी थी। चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी होने से 15 दिन पहले ओडिशा में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से हुई बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गयी थी। बिस्वास ने कहा कि ओडिशा के उत्तरी तटीय जिलों में नौ नवंबर और 10 नवंबर को कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है।